रतलाम शहर विधानसभा का भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन 3 सितंबर को, विधायक चेतन्य काश्यप ने की समीक्षा
रतलाम शहर विधानसभा के 3 सितंबर को होने वाले भाजपा कार्यकर्ता सम्मलेन की तैयारियों की समीक्षा विधायक चेतन्य काश्यप ने की।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम शहर विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन 3 सितंबर को बरबड़ स्थित विधायक सभागृह में होगा। इसकी तैयारियों के संबंध में विधायक चेतन्य काश्यप ने वार्ड संयोजक, मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष की बैठक ली। इसमें सभी से सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की।
विधायक काश्यप ने बताया कि शहर विधानसभा के इस कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य रूप से सांसद, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, जिला प्रभारी प्रदीप पांडेय आदि उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता करने की अपील की। सम्मलेन के साथ ही आगामी दिनों में रतलाम में आने वाली जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई। इसमें सभी को यात्रा को भव्य स्वरूप देने पर चर्चा की। साथ ही यात्रा के दौरान शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी बेहतर ढंग से आमजन तक पहुंचाने की बात कही। इसके साथ ही स्वागत मंच और शहर में साज-सज्जा को लेकर भी जिम्मेदारी तय की गई है। बैठक में विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, एमआईसी सदस्य भगतसिंह भदौरिया एवं मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे।