लोक शिक्षण संचालनालय की राज्य स्तरीय शिक्षक संगोष्ठी 4 सितंबर को, रतलाम की विनीता ओझा और संजय श्रीवास्तव नई शिक्षा नीति पर विचार व्यक्त करेंगे

रतलाम के दो शिक्षकों का चयन 4 सितंबर को होने वाली राज्य स्तरीय शिक्षक संगोष्ठी के लिए हुआ है।

लोक शिक्षण संचालनालय की राज्य स्तरीय शिक्षक संगोष्ठी 4 सितंबर को, रतलाम की विनीता ओझा और संजय श्रीवास्तव नई शिक्षा नीति पर विचार व्यक्त करेंगे
विनीता ओझा एवं संजय श्रीवास्तव।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मध्यप्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में 4 सितंबर को राज्य स्तरीय शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसमें रतलाम के दो शिक्षक विचार व्यक्त करेंगे।

जानकारी के अनुसार शिक्षक संगोष्ठी के लिए शासकीय एकीकृत हाईस्कूल घटला की प्रभारी प्राचार्य विनीता ओझा एवं सी.एम. राइज विद्यालय जावरा के उप प्राचार्य संजय श्रीवास्तव का चयन हुआ है। वे राष्ट्रीय लक्ष्यों के परिपेक्ष्य में नई शिक्षा नीति 2020 के अनुक्रम में पाठ्यक्रम का निर्धारण एवं नियमन विषय पर विचार व्यक्त करेंगे।

शिक्षकों के चयनित होने पर जिला शिक्षा अधिकारी के. सी. शर्मा, डॉ. सुलोचना शर्मा, ओमप्रकाश मिश्रा, एस. एल. गौड़, अशोक लोढ़ा, चंचल जायसवाल, गोपाल जोशी, सुनील कदम, सी. एल. सालित्रा, हरीश रत्नावत, चीना कोठारी, ज्योति चावला एवं उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सुभाष कुमावत ने हर्ष व्यक्त किया है।