सैलाना के सीएम राइज स्कूल में हुआ बालिकाओं का रक्त परीक्षण, रक्त अल्पता के नुकसान व हाईजीन के बारे में किया जागरूक
रतलाम जिले के सैलाना स्थित सीएम राइज स्कूल में बालिकाओं का रक्त परीक्षण कर उन्हें इसकी कमी और हाईजीन से जुड़ी जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. लीला जोशी रहीं।
पद्मश्री डॉ. लीला जोशी के मार्गदर्शन में श्री सेवा संस्थान की टीम ने दी सेवाएं
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सीएम राइज शासकीय मॉडल उ. मा. विद्यालय, सैलाना में श्री सेवा संस्थान, रतलाम ने बालिकाओं का रक्त परीक्षण शिविर आयोजित किया। इस दौरान बालिकाओं को रक्तअल्पता से होने वाली समस्याओं से भी अवगत कराया गया और उन्हें पोषण आहार लेने की समझाइश दी गई।
आयोजन की मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. लीला जोशी रहीं। बालिकाओं का परीक्षण डॉ. जोशी, डॉ. आशा सराफ, डॉ. अनुराधा गोखले, डॉ. रवि दशोत्तर, डॉ. गिरीश गौर व गोपाल जोशी की उपस्थिति में हुआ। शिविर में उपस्थित सभी डॉक्टरों का संस्था द्वारा स्वागत और अभिनंदन किया गया।
संस्था के प्राचार्य गिरीश सारस्वत ने रक्त परीक्षण शिविर के इस कार्यक्रम के उद्देश्यों और महत्व पर प्रकाश डाला। शिविर में पद्मश्री लीला जोशी ने बालिकाओं को अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्रता और निरंतरता से कर्म करने का संदेश दिया। इसके संदर्भ में उन्होंने गणेश जी की प्रेरक कथा का उदाहरण दिया।
डॉ. आशा सराफ ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए रक्त की अल्पता से होने वाली बीमारियों पर चर्चा करते हुए हाईजीन का महत्व समझाया। संचालन वैभव दुबे ने किया। आभार किरण देदरा ने माना। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।