58 बीआरसी, एपीसी, बीएसी और सीएसी के प्रतिनियुक्ति के आदेश जारी, बीआरसी व एपीसी को 13 सितंबर तक पदभार ग्रहण करना जरूरी
जिला शिक्षा केंद्र द्वारा जिले में रिक्त बीआरसी, बीएसी, एपीसी व सीएसी के दों पर प्रतिनियुक्ति के आदेश जारी कर दिए। इनमें 58 शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हैं।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम। जिला शिक्षा केंद्र द्वारा चयनित रतलाम जिले के अकादमिक स्रोत समन्वयक (बीआरसी), विकासखंड अकादमिक समन्वयक (बीएसी) एवं जन शिक्षक (सीएसी) की सूची जारी कर दी है। केंद्र द्वारा जारी तीन अलग-अलग आदेशों में जिला शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग के 58 शिक्षकों के नाम शामिल हैं।
जिला शिक्षा केंद्र द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक के आदेशानुसार अगस्त में शिक्षकों की काउंसलिंग की गई थी। यह काउंसलिंग विकासखंड श्रोत समन्वयक (बीआरसी), सहायक परियोजना समन्वयक (एपीसी), विकासखंड अकादमिक समन्वयक (बीएसी) तथा जन शिक्षक (सीएसी) पदों के रिक्त पदों के लिए हुई थी। इसमें चयनित हुए शिक्षकों को उपरोक्त पदों पर सशर्त प्रतिनियुक्ति प्रदान की गई है। यह प्रतिनियुक्ति पदोन्नति अथवा स्थानांतरण तक प्रभावशील रहेगी।
किसी भी प्रकार की विभागीय जांच, अपराधिक प्रकरण, लंबे समय से अनुपस्थिति आदि कारणों के चलते प्रतिनियुक्ति किसी भी समय समाप्त की जा सकती है। चयनित विकासखंड स्रोत समन्वयक और सहायक परियोजना समन्यवकों को 13 सितंबर तक पदभार ग्रहण करना जरूरी है। जबकि विकासखंड अकादमिक समन्वयक और जन शिक्षकों के आदेश में तारीख संबंधी बाध्यता नहीं दी गई है। सभी को उन पदों का पदभार ग्रहण करना अनिवार्य है जिनके लिए शिक्षकों द्वारा सहमति जताई गई है।