IND vs PAK Asia Cup : पाकिस्तान 5 विकेट से जीता, 8 साल बाद भारत को हराने में हो पाया सफल, इससे पहले 5 बार भारत से पराजित हुआ

एशिया कप 2022 में रविवार को दूसरी बार भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हुईं। इसमें पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से पराजित किया। भारत का अगला मैच 6 सितंबर को श्रीलंका और पाकिस्तान का 7 सितंबर को अफगानिस्तान से होगा।

IND vs PAK Asia Cup : पाकिस्तान 5 विकेट से जीता, 8 साल बाद भारत को हराने में हो पाया सफल, इससे पहले 5 बार भारत से पराजित हुआ
एशिया कप 2022 के राउंड -4 मुकाबले में पाकिस्तान 5 विकट से विजयी रहा।

एसीएन टाइम्स @ खेल डेस्क । एशिया कप 2022 के सुपर 4 का दूसरा मैच रविवार को A की टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेला गया। एशिया कप में भारत लगातार पाँचवां मैच जीतने के लिए उतरी और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 19.5 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाकर भारत को 5 विकेट से पराजित किया। इससे पूर्व हुए रोमांचक मैच में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था।

दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी को चुना। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया। घायल शहनवाज दहानी की जगह मोहम्मद हसनैन को मौका दिया। इसी प्रकार भारतीय टीम में तीन बदलाव हुए। रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक और आवेश खान इस मैच में नहीं खेले। इनकी जगह ऑलराउंडर दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या और रवि बिश्नोई को मौका दिया गया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और के.एल. राहुल ने आक्रामक शुरुआत की। दोनों ने शुरुआत से बड़े शॉट खेले। इससे पाकिस्तानी गेंदबाजों पर दबाव नजर आया। तीन ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना नुकसान के 34 रन था। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह के ओवर में रोहित शर्मा ने एक चौका और एक छक्का जड़ा। छठे ओवर में 54 रन के स्कोर पर भारत को पहला झटका कप्तान रोहित के रूप में लगा। उन्हें हारिस रऊफ ने खुशदिल शाह के हाथों कैच कराया। रोहित 16 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए। इस समय भारत का स्कोर एक विकेट पर 62 रन था।

सातवें ओवर में लगा भारत को दूसरा झटका

सातवें ओवर में 62 के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट केएल राहुल के रूप में गिरा। उन्हें शादाब खान ने मोहम्मद नवाज के हाथों कैच कराया। राहुल 20 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह सात ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 71 रन था। अगले खिलाड़ी के रूप में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव मैदान में उतरे। 10वें ओवर में 91 रन के स्कोर पर भारत ने सूर्यकुमार यादव का विकेट गंवाया। वे कैच आउट हुए। सूर्यकुमार को मोहम्मद नवाज ने आसिफ अली के हाथों कैच कराया।

सूर्यकुमार 10 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए। 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 93 रन था। 12 ओवर के बाद भारत ने तीन विकेट गंवाकर 105 रन के स्कोर पर पहुंच गया। 14वें ओवर में शादाब खान ने ऋषभ पंत को पवेलियन भेज दिया। पंत रिवर्स स्वीप के चक्कर में आसिफ अली को कैच दे बैठे। वे 12 गेंदों में 14 रन बना सके।

भारत को पांचवां झटका

अभी 15वां ओवर ही चल रहा था कि कुल 131 के स्कोर पर पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच के हीरो रहे हार्दिक पांड्या इस मैच में खाता खोले बिना ही आउट हो गए। वे मोहम्मद हसनैन की गेंद पर मोहम्मद नवाज के हाथों कैच हुए। विराट कोहली ने एशिया कप में लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 36 गेंदों में टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 32वां अर्धशतक जमाया। 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 164 रन था। 

पुराने रंग में नजर आए विराट, भारत ने पाकिस्तान को 182 रन का लक्ष्य दिया

विराट कोहली पुराने रंग में नजर आए। उन्होंने 44 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 60 रन बनाए। वे हारिश के आखिरी ओवर में रन आउट हुए। आखिरी दो गेंद पर रवि बिश्नोई बल्लेबाजी के लिए पहुंचे और लगातार दो गेंदों पर दो चौके जड़े। भारत ने आखिरी ओवर में 10 रन बटोरे। भारत ने पाकिस्तान के सामने 182 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 181 रन बनाए।

ऐसे चली पाकिस्तान की पारी

भारत द्वारा दिए गए 182 रन के स्कोर के लक्ष्य को भेदने के लिए पाकिस्तान की टीम मैदान में उतरी। कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने ओपनिंग की। भुवनेश्वर के पहले ओवर में दो चौके लगे। तीन ओवर के बाद पाकिस्तान का बिना विकेट गंवाए 19 रन था। पाकिस्तान को पहला झटका चौथे ओवर में 22 रन के स्कोर पर लगा। भारतीय गेंदबाज रवि बिश्नोई ने दुनिया के नंबर एक टी-20 बल्लेबाज और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को रोहित शर्मा के हाथों कैच करा दिया। बाबर 10 गेंदों में 14 रन बना सके। पाकिस्तान को दूसरा झटका नौवें ओवर में 63 के स्कोर पर युजवेंद्र चहल ने फखर जमान को विराट कोहली के हाथों कैच कराया। फखर 18 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए। 10 ओवर के बाद पाकिस्तान ने दो विकेट गंवाकर 76 रन बना लिए थे। 12 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 96 रन था।

रिजवान ने पूरा किया अर्धशतक

मोहम्मद रिजवान ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 15वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 37 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। 13 ओवर के बाद पाकिस्तान के दो विकेट गंवाकर 107 रन थे। दोनों के बीच अब तक 26 गेंदों में 44 रन की साझेदारी हो चुकी है।

16वें ओवर पर तीसरा और 17वें में चौथा झटका

16वें ओवर में 136 के स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार ने आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे मोहम्मद नवाज को दीपक हुड्डा के हाथों कैच करा कर तीसरा झटका दिया। नवाज ने 20 गेंदों में 42 रन बनाए। उन्होंने छह चौके और दो छक्के जड़े। नवाज और रिजवान ने 41 गेंदों में 73 रन की साझेदारी की। 17वें ओवर में पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा। हार्दिक पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे मोहम्मद रिजवान को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच करा दिया। रिजवान ने 51 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के की मदद से 71 रन बनाए। 18 ओवर में पाकिस्तान ने चार विकेट गंवाकर 156 रन बना लिए थे।

पाकिस्तान को 12 गेंदों में सिर्फ 26 रन की आवश्यकता थी। इसक बाद खुशदिल शाह और आसिफ अली आखिर तक डटे रहे और 20 ओवर में 1 गेंद पहले ही पाकिस्तान को जीत दिला दी। पाकिस्तान की जीत के हीरो मोहम्मद रिजवान व नवाज रहे। इन्होंने क्रमशः 51 गेंदों में 71 रन 20 गेंदों में 42 रन बनाए। बता दें कि, एशिया कप में पाकिस्तान को भारत के विरुद्ध यह जीत 8 साल बाद मिली है। इससे पहले एशिया कप में भारत के खिलाफ 2014 में पाकिस्तान विजयी रही थी। तब से अब तक पाकिस्तान भारत से 5 बार हार चुकी है।

भारत के लिए अगले दोनों मैच जीतना जरूरी

जानकारी के अनुसार भारतीय टीम को अपने अगले दोनों मैच जीतने जरूरी हैं। एक भी मैच हारने पर भारत के एशिया कप से बाहर होने का खतरा है। भारत की 6 सितंबर को श्रीलंका से भिड़ंत होगी जबकि पाकिस्तान का 7 सितंबर को अफगानिस्तान से मुकाबला होगा। 

दुबई स्टेडियम में नौवीं बार चेज करने वाली टीम ने जीता मैच

क्रिकेट इतिहास पर नजर डालें तो दुबई में पिछले 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबरों में पहले बैटिंग करने वाली टीम दो मैच जीती। इसके विपरीत, चेज (लक्ष्य का पीछा) करने वाली टीमें नौ बार विजयी रहीं। रविवार से पहले तक दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में औसतन फर्स्ट इनिंग्स स्कोर 144 रन रहा था।

ये खिलाड़ी खेले दोनों टीमों की ओर से

टीम भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

टीम पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन।

--------------------

--------------------

आप बीमारियों से त्रस्त हैं ?

...तो परेशान न होंअपना...

'पानी बदलिए - जीवन बदलिए'

अपनाइयेएक चमत्कारी पानी जो आपके जीवन में भर देगा खुशियां

क्योंकि,

'जल ही जीवन है'

'Change Your Mind - Change Your Life'

जानने के लिए संपर्क करें

9826809338 या 7470909338 पर