गुंडई पर चला बुलडोजर : आजाद ग्रुप के गुंडे राहुल जाट का अतिक्रमण ध्वस्त, कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासन ने की कार्रवाई
पुलिस और प्रशासन ने दोहरे मर्डर के आरोपी आजाद ग्रुप के गुंडे राहुल जाट के 1500 वर्गफीट में किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सामाजिक संगठन की आड़ में गुंडई और आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दने वाले गुडों के विरुद्ध पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई जारी है। ऐसी ही एक गैंग आजाद ग्रुप के गुंडे और दोहरे हत्याकांड के आरोपी राहुल जाट द्वारा किए गए अतिक्रमण पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया।
आजाद ग्रुप के राहुल पिता शंकरलाल जाट निवासी ग्राम रामगढ थाना सैलाना को पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस और प्रशासन द्वारा उसकी दबंगई और रसूख को मिटाने के लिए भी प्रयास जारी है। कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देश पर शनिवार को राहुल जाट के सैलाना बाईपास पर पिपलौदा फंटा स्थित करीब 1200 स्क्वेयर फीट में किया गया अतिक्रमण बुलडोजर से ध्वस्त किया गया। इसके आसपास में करीब 300 फीट लंबाई में बनाई गई अवैध दुकानों और रखी गई गुमटियों को भी हटा दिया गया। कार्रवाई के दौरान सैलाना एसडीएम मनीष जैन, एसडीओपी नीलम बघेल और सैलाना टीआई अयूब खान सहित पुलिस अमला पूरे समय मौजूद रहा।
हत्या, हत्या के प्रयास में है आरोपी
बता दें कि राहुल जाट के विरुद्ध नामली थाने में भादंवि की धारा 302, 201, 120-बी, 34 में केस दर्ज है। पुलिस ने मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस के अनुसार आरोपी राहुल के विरुद्ध हत्या, हत्या के प्रयास, मारपीट सहित अन्य मामलों में 6 अपराध दर्ज हैं। राहुल दोहरे का हत्याकांड का भी आरोपी है। यह केशव और गजेंद्र की हत्या में शामिल रहा है। पुलिस द्वारा आजाद ग्रुप के अन्य गुर्गों के विरुद्ध भी कार्रवाई कर उनकी गिरफ्तारी की गई है।