Exam Alert ! CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं के प्राइवेट स्टूडेंट की प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए जारी गाइडलाइन, डायबिटीज पीड़ित स्टूडेंट को मिलेगी यह सुविधा
CBSE ने 10वीं और 12वीं के प्राइवेट स्टूडेंट और मधुमेह प्रभावित स्टूडेंट्स के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। अगर आप भी ऐसे स्टूडेंट हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लें।
एसीएन टाइम्स @ नई दिल्ली । केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board Of Secondary Education) ने एक नई गाइडलाइन जारी की है। यह कक्षा 10वीं और 12वीं के प्राइवेट स्टूडेंट की प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर है। बोर्ड ने डायबिटीज पीड़ित विद्यार्थियों को लेकर भी गाइडलाइन जारी की है। दोनों गाइडलाइन सीबीएसई के वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जारी की गई है।
जारी गाइडलाइन के अनुसार सीबीएसई द्वारा बीते दो वर्ष के प्रैक्टिकल और थ्योरी परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले स्टूडेंट्स के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम आयोजित करेगा। एग्जाम निर्धारित केंद्रों पर होगी। इनमें एग्जामिनरों की नियुक्ति क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा और इंटरनल एग्जामिनरों की संबंधित स्कूल कर सकेंगे। बोर्ड ने बताया है कि स्टूडेंट्स की सूची एग्जाम वाले दिन ही पोर्टल पर अपलोड होगी। इस पर दोनों ही एग्जामिनर के हस्ताक्षर जरूरी होंगे। बोर्ड ने छात्रों को प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख और समय नोट करने की सलाह दी है।
मधुमेह पीड़ित स्टूडेंट के लिए यह होगी व्यवस्था
सीबीएसई ने प्रथक से एक गाइडलाइन टाइप-1 डायबीटीज पीड़ित स्टूडेंट्स के लिए भी जारी की है। इसके अनुसार ऐसे स्टूडेंट्स पारदर्शी टिफिन में शुगर नियंत्रित करने वाली टैबलेट, कैंडी, फल, सैंडविच अथवा हाई प्रोटीन फूड्स परीक्षा केंद्र ले जा सकेंगे। वे 500 एमएल तक पानी, ग्लूकोमीटर, ग्लूकोज टेस्टिंग स्ट्रिप, इंसुलिन पम्प, सीजीएम मशीन तथा एफजीएम मशीन ले जाने की अभी अनुमति बोर्ड ने दी है। यह सुविधा तभी मिलेगी जब स्टूडेंट अपनी बीमारी को लेकर रजिस्ट्रेशन अथवा एलओसी जमा कराते समय जानकारी देंगे। ऐसा नहीं करने पर सुविधा भी नहीं मिलेगी।