18 जनशिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी, संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं होने पर होगी कठोरी कार्रवाई, जानिए- किन जनशिक्षकों के नाम हैं शामिल
जिला शिक्षा केंद्र द्वारा रतलाम जिले के 18 जनशिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। यह कार्रवाई एफएलएन मेले में अनुपस्थित रहने के लिए की गई है।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिला शिक्षा केंद्र द्वारा विगत 3 जनवरी को जिले के सभी जनशिक्षकों के लिए पिपलौदा में एफएलएन मेले में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बगैर सूचना के अनुपस्थित पाए गए 18 जनशिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। उनके द्वारा असंतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त होने पर उनके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
जिला परियोजना समन्वयक बी. के. पाटीदार ने बताया कि जिले के 18 जन शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। इनमें आलोट के मेवाराम डोडियार, बाजना के गोपाल, गोंदीधर्मसी के अशोक कुमार, रोजाना के मिर्ज़ा मकसूद बेग, बर्डियागोयल के कैलाश वक्तरी, उत्कृष्ट स्कूल जावरा के असीम चौधरी, बालिका कमला नेहरू जावरा की केसर खान व मोहनलाल, पिपलियाजोधा के भगवानसिंह सिसौदिया, नंदकिशोर कारपेंटर, रिंगनोद के सौरभ गुप्ता, सरसी के शिवनारायण धाकड़, नगरा की संध्या जैन, धराड़ के महेंद्र सिंह भाटी, धौंसवास की ज्योति तिवारी, शिवपुरी के मनोज केसर, भीलों की खेड़ी के काशीराम अमजेरिया तथा बालक सरवन के रामसेवक सिंह शामिल हैं।