बढ़ती गर्मी के कारण रतलाम कलेक्टर ने बदला 8वीं तक के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों का समय
रतलाम में कक्षा 8वीं तक के स्कूलों और आंगनबाड़ियों के संचालन का समय बदल गया है। बढ़ती गर्मी के चलते कलेक्टर द्वारा इस संबंध में दिए निर्देशों के तहत यह किया गया है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । बढ़ती गर्मी के चलते कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने 8वीं तक के स्कूलों और आंगनवाड़ी के समय में बदलाव के आदेश दिए हैं। अन्य सभी कक्षाओं, शिक्षकों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं का समय यथावत रहेगा।
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा ने बताया कलेक्टर के आदेशानुसार अब जिले की आंगनबाड़ियों के संचालन का समय परिवर्तित किया गया है। परिवर्तित समयानुसार बच्चों के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन सुबह 8:00 से 11:30 बजे तक का रहेगा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के लिए केंद्र संचालन समय दोपहर 3:00 बजे तक ही रहेगा। सूबह 11:30 बजे के पश्चात कार्यकर्ता एवं सहायिका आंगनवाड़ी केंद्र का रिकॉर्ड संधारण एवं ग्रह भेंट आदि कार्य संपादित करेंगी।
इसी प्रकार जिले के स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक का अध्यापन समय भी परिवर्तित किया गया है। अब जिले में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त, माध्यमिक शिक्षा मंडल, सीबीएसई, आईसीएसई से संबद्ध स्कूलों में कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक का अध्यापन समय सुबह 7:00 से दोपहर 12:30 के मध्य नियत किया गया है। परीक्षाएं एवं मूल्यांकन का कार्य निर्धारित समय अनुसार जारी रहेगा।
बता दें कि रतलाम जिले के कुछ स्कूलों में बढ़ती गर्मी के बाद भी अध्यापन का समय बदला नहीं गया था। यहां दोपहर दो से ढाई बजे बाद तक भी कक्षाओं का संचालन किया जा रहा था। ज्यादा गर्मी के कारण कई स्कूलों के प्रबंधन ने स्वतः ही समय परिवर्तन कर दिया था। अन्य स्कूलों के अभिभावक और बच्चे भी विपरीत परिस्थियों का सामना कर रहे थे। उन्होंने इस बारे में कलेक्टर को अवगत कराया जिसके चलते उन्होंने उक्त आदेश जारी किया।