मुंबई में 13 सितंबर को होने वाली व्यापार बोर्ड की बैठक में कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप करेंगे मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व, सीएम डॉ. यादव ने किया अधिकृत

मप्र के मुख्यमंत्री ने मुंबई में होने वाली व्यापार बोर्ड की बैठक में मप्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप को अधिकृत किया है।

मुंबई में 13 सितंबर को होने वाली व्यापार बोर्ड की बैठक में कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप करेंगे मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व, सीएम डॉ. यादव ने किया अधिकृत
चेतन्य काश्यप, कैबिनेट मंत्री, मप्र।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप 13 सितंबर को मुम्बई में व्यापार बोर्ड की बैठक में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने काश्यप को इस महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने के लिए अधिकृत किया है।

मप्र के कैबिनेट मंत्री काश्यप बोर्ड की बैठक में मध्यप्रदेश में संचालित हो रहे क्षेत्रीय निवेश सम्मेलनों और निर्यात को बढ़ावा देने संबंधी गतिविधियों की प्रगति पर प्रकाश डालेंगे। व्यापार बोर्ड की इस बैठक का आयोजन वाणिजय एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है। इसकी अध्यक्षता वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल करेंगे। मंत्री गोयल ने संबंधित लोगों के लिए अपने मुद्दे उठाने और शिकायतों का समाधान करने के लिए एक खुला वीडियो लिंक शुरू करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा है कि निर्यात प्रोत्साहन सिर्फ केंद्र की जिम्मेदारी नहीं है। निर्यात को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य, दोनों को मिलकर काम करना होगा क्योंकि इससे रोजगार सृजन में भी मदद मिलेगी।

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

इस बैठक में विभिन्न केन्द्रीय सरकारी विभागों, राज्य सरकारों, संघ राज्य क्षेत्रों, निर्यात संवर्धन परिषदों और उद्योग संघों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस पहल का उद्देश्य कारोबार को सुगम बनाना है। इसमें ‘किसी को भी किसी काम के लिए सरकारी दफ्तर नहीं जाना पड़ेगा। इसके माध्यम से केन्द्र और राज्यों के बीच मजबूत सहयोग को बढ़ावा देने, भारत से निर्यात प्रोत्साहित करने और उद्योगों की बाधाओं को दूर करने के लिए रणनीति और कार्यक्रम तय किए जाएंगे।