रतलाम : त्रिवेणी तट पर 69वाँ महारुद्र यज्ञ 13 से 24 दिसंबर तक, मेला आयोजन को लेकर हुआ विमर्श
रतलाम शहर के त्रिवेणी में होने वाले महारुद्र यज्ञ और मेले को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। यज्ञ व मेला 13 दिसंबर को शुरू होगा।
श्री सनातन धर्म सभा एवं महारुद्र यज्ञ समिति की बैठक सम्पन्न
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । श्री सनातन धर्म सभा एवं महारुद्र यज्ञ समिति की बैठक गत दिवस संपन्न हुई। इसमें त्रिवेणी तक पट 69वें महारुद्र यज्ञ का आयोजन 13 से 24 दिसंबर तक करने का निर्णय लिया गया।
महारुद्र यज्ञ के लिए आहूत आयोजन समिति की बैठक अध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य की अध्यक्षता में श्री संत निवास त्रिवेणी धाम पर संपन्न हुई। समिति सचिव नवनीत सोनी ने बताया कि बैठक में आगामी महारुद्र यज्ञ एवं मेला आयोजन के संदर्भ में विचार विमर्श किया गया। यज्ञ का शुभारम्भ संतों के सान्निध्य में ध्वजारोहण व अग्नि प्रवेश कर प्रारम्भ किया जाएगा। महारुद्र यज्ञ में आने वाले धर्मावलंबी, आम नागरिकों को आवागमन, दर्शन-सेवा, धर्म लाभ लेने में कोई परेशानी ना हो, इस विषय पर चर्चा की गई। समिति ने अधिक से अधिक धर्मप्रेमी जनता से इस धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।
ये रहे उपस्थित
बैठक में संरक्षक कोमलसिंह राठौड़ (पूर्व विधायक), पंडित रामचंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष लालचंद टांक, रमेश व्यास, प्रेम उपाध्याय, डॉ. राजेंद्र शर्मा, गोपाल जवेरी, पं. राजेश दवे, अनिल झालानी, प्रचार प्रमुख सूरजमल टांक, कैलाश मईड़ा, तारा सोनी, हंसा व्यास, राखी व्यास आदि उपस्थित रहे।