ये बच्चे सीएम राइस स्कूल के हैं जो यहां कम्प्यूटर का निःशुल्क प्रशिक्षण ले रहे हैं ताकि रोजगार प्राप्त करने में हो सहूलियत
रोजगार के लिए कम्प्यूटर में दक्ष बनाने के लिए सीएम राइज स्कूल के विद्यार्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह 30 मई तक चलेगा जिसमें 20 दिन की ऑन जॉब ट्रेनिंग दी जा रही है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । स्कूली शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के उद्देश्य से शुरू हुई सीएम राइस स्कूलों में विद्यार्थियों पढ़ाई के साथ अतिरिक्त प्रशिक्षण भी दिए जा रहे हैं। पिपलौदा स्थित सीएम राइस स्कूल के विद्यार्थियों को वोकेशनल ट्रेनर सोनम सांखला के द्वारा कम्प्यूटर का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
ट्रेनर सोनम ने बताया स्कूल में कक्षा 10वीं के 46 विद्यार्थी हैं। इन्हें श्री कृष्णा कम्प्यूटर सेंटर और रॉयल कम्प्यूटर सेंटर पर 1 मई से प्रशिक्षण दिया जा रहा है जो 30 मई तक चलेगा। इस दौरान 20 दिन की ऑन जॉब ट्रेनिंग कराई जा रही है। यह प्रशिक्षण दक्षता रोजगार कौशल के रूप में प्रदान किया जा रहा है जो रोजगार प्राप्त करने में सहायक होगा। इसके तहत सेंटम लर्निंग कंपनी तथा राजकुमार साहू (स्टेट को-ऑर्डिनेटर) के मार्गदर्शन में एचटीएमएल, एमएस एक्सल, एमएस ऑफिस, पीपीटी, एमएस वर्ड आदि सिखाया जा रहा है।