कर्नाटक में हार से निराश भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश के लिए कही ये बड़ी बात, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय रविवार को रतलाम आए। इस दौरान वे पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी सहित वरिष्ठ नेताओं से भी मिले।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कर्टनाक के चुनाव में मैं आखिरी दिन गया था। वहां जो परिणाम आया उससे निराशा जरूर है क्योंकि ऐसे परिणाम की अपेक्षा नहीं थी। परंतु हम मध्य प्रदेश में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएंगे। मप्र की जनता का भाजपा के साथ है, उसने 15 महीने का कांग्रेस का कार्यकाल देखा है, उसका चरित्र जानती है।
यह बात भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने यहां मीडिया से चर्चा में कही। वे जैन सोशल ग्रुप रीजन और रतलाम यूथ इकाई शपथ-ग्रहण समारोह में भाग लेने आए थे। इस दौरान वे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मिलने उनके घर भी पहुंचे। पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी से मुलाकात के बाद मीडिया ने उनसे मौजूदा राजनीति को लेकर चर्चा की। रतलाम में उनके दौरे के मायने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे पूरे प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। यहां वरिष्ठ नेता कोठारी के घर उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने आए हैं, इसलिए उनके साथ भीड़ नहीं हैं।
कर्नाटक में भाजपा की हार के सवाल पर उन्होंने कहा कि कर्नाटक आखिर दिन गया था। परिणाम से निराशा है। ऐसे परिणाम की अपेक्षा नहीं की थी। 40 फीसदी भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार नहीं है, यह मैं गारंटी के साथ और पूरी जवाबदारी के साथ कह सकता हूं। उन्होंने कहा कि की हर राज्य के चुनाव के मुद्दे अलग होते हैं। मैं बंगाल गया था। वहां घुसपैठियों का मुद्दा लेकिन वह मप्र में मुद्दा नहीं हो सकता। हर राज्य की राजनीति, नेतृत्व क्षमता और जनता का मूड भी अलग होता है। मध्य प्रदेश की जनता का मूड भाजपा के साथ है।
विधायक कोठारी से की मुलाकात
राष्ट्रीय महामंत्री विजयवर्गीय ने पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी के निवास पर सौजन्य भेट की। इस मौके पर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर महेन्द्र कोठारी, प्रेम उपाध्याय, सुनीता यार्दे, मथुरालाल डामर, आरडीए अध्यक्ष अशोक पोरवाल, ललित कोठारी, दिनेश पोरवाल, झमक भरगट, शरद जोशी, मनीष शर्मा, यतेंद्र भारद्वाज, जयेश राठौर, देवशंकर पांडे, राजेश जैन, आशीष तिवारी, श्रेणिक जैन आदि मौजूद रहे।
पूर्व महापौर डागा ने किया स्वागत
पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा के निवास स्थान पावर हाउस रोड पर विजयवर्गीय का स्वागत किया गया। पूर्व महापौर डागा ने पुष्पमाला पहनाई। माहेश्वरी समाज, भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्रवासियों ने मोतियों की माला से स्वागत किया। सनातन सोशल ग्रुप के मुन्नालाल शर्मा, कुशाभाऊ ठाकरे, मंडल अध्यक्ष आदित्य डागा, पवन सोमानी, गोपाल काकानी, अर्चित डागा, श्रेय काकानी, कैलाश मालपानी, विशाल जायसवाल, पप्पू माहेश्वरी, पंकज गगरानी, द्वारका धूत, नरेंद्र बाहेती, राजेश चौखड़ा, भूपेंद्र चिंचानी, रवि पंवार, बलवीरसिंह सोढ़ी आदि मौजूद थे।
घटवास में धार्मिक आयोजन में गाया भजन
भाजपा नेता विजयवर्गीय ग्राम घटवास में आयोजित धार्मिक आयोजन में भी शामिल हुए। वहां उन्होंने भजन प्रस्तुत किया जिस पर श्रद्धालु झूम उठे। इस दौरान उनके साथ पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।