Admission Alert ! उत्कृष्ट विद्यालयों में कक्षा 9 में प्रवेश के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल तक बढ़ी, जल्दी करें फिर से चूक न जाए तारीख
मप्र के लोक शिक्षण संचालनालय ने उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल में कक्षा 9 में प्रवेश के आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा कर 15 अप्रैल 2024 कर दी गई है। परीक्षा 28 अप्रैल 2024 को होगी।

एसीएन टाइम्स @ भोपाल । मध्य प्रदेश जिला स्तरीय उत्कृष्ट और विकासखंड स्तरयी मॉडल स्कूलों में कक्षा 9 में प्रवेश की आखिरी तारीख एक बार फिर बढ़ा दी गई है। प्रवेश के लिए अब 15 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 28 अप्रैल को होगी।
लोक शिक्षण संचालनालाय भोपाल के संचालक के. के. द्विवेदी द्वारा मप्र मुक्त विद्यालय परीक्षा परिषद के संचालक को पत्र जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि प्रदेश के 43 विभागीय जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यलयों और 146 विकासखंड स्तरीय मॉडल स्कूलों में कक्षा नौवीं में प्रवेश चयन प्रक्रिया आयोजित की जाना है। इसके लिए आवेदन पत्र और परीक्षा की तैयारी निर्धारित की गई है।
कम आवेदन आने से बढ़ी तारीख
आदेस के अनुसार उक्त परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी किया जा चुका है। इसके अनुसार पूर्व में उक्त विद्यालयों में कक्षा 9 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख पूर्व में 30 मार्च नियत की गई थी। विगत वर्षों की अपेक्षा इस तारीख तक कम आवेदन प्राप्त हुए। इससे प्रवेश परीक्षा के आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ाई गई है। अब 15 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। संचालक द्वारा जारी पत्र के अनुसार प्रवेश परीक्षा 28 अप्रैल 2024 (रविवार) को होगी। कक्षा 9 में प्रवेश के लिए इच्छुक विद्यार्थी एमपी ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
प्रवेश के लिए ऑनलाइन लिंक