नर्सिंग कॉलेज घोटाले का रतलाम कनेक्शन, CBI ने आधार नर्सिंग कॉलेज का वाइस प्रिंसिपल जुगलकिशोर शर्मा गिरफ्तार, संचालक रोहित शर्मा से भी पूछताछ की

नर्सिंग कॉलेज घाटाले के मामले में सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने रतलाम में भी दबिश दी। सीबीआई ने सैलाना के आधार नर्सिंग कॉलेज के जुगलकिशोर शर्मा को हिरासत में लिया जबकि इसी कॉलेज के संचालक रोहित शर्मा से भी पूछताछ की।

नर्सिंग कॉलेज घोटाले का रतलाम कनेक्शन, CBI ने आधार नर्सिंग कॉलेज का वाइस प्रिंसिपल जुगलकिशोर शर्मा गिरफ्तार, संचालक रोहित शर्मा से भी पूछताछ की
नर्सिंग कॉलेज घोटाले का रतलाम कनेक्शन।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में हुए घोटाले के तार रतलाम जिले के सैलाना में संचालित नर्सिंग कॉलेजों से भी जुड़े हैं। मामले सीबीआई ने सैलाना के नर्सिंग कॉलेज के संचालक से पूछताछ की जबकि उसी कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल को हिरासत में भी लिया।

जबलपुर हाईकोर्ट के आदेश पर प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में हुए घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है। सीबीआई ने 308 कॉलेजों की जांच में 169 नर्सिंग कॉलेजों को सुटेबल जबकि 66 को अनसुटेबल बताया था। इस टीम के इंस्पेक्टर राहुल राज को दिल्ली सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने रविवार को भोपाल में 10 लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। इसके बाद हरकत में आई सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने भोपाल और इंदौर के साथ ही रतलाम में  दबिश दी।

जानकारी के अनुसार सीबीआई के रडार में जिले के सैलाना में संचालित नर्सिंग कॉलेजों से जुड़े लोग भी हैं। इनमें आधार नर्सिंग कॉलेज के संचालक रोहित शर्मा व वाइस प्रिंसिपल जुगलकिशोर शर्मा का नाम शामिल है। बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम ने रोहित शर्मा से रतलाम स्थित सर्किट हाउस में दिनभर बैठाए रखा और पूछताछ की। वहीं जुगलकिशोर शर्मा का मोबाइल ट्रैकिंग पर डाल रखा था। टीम ने जुगल को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। 

मलय कॉलेज को सुटेबल बताने के लिए इंस्पेक्टर ले रहा था रिश्वत

पता चला है कि मध्य प्रदेश के 60 से ज्यादा नर्सिंग कॉलेज की जांच में सीबीआई निरीक्षक राहुल राज पर कॉलेज संचालकों से लाबिंग करने का आरोप है। सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने उसे मलय कॉलेज ऑफ नर्सिंग को सुटेबल घोषित करवाने के लिए घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मामले ने सीबीआई ने मलय कॉलेज ऑफ नर्सिंग के चेयरमैन अनिल भास्करन, प्रिंसिपल सूना अनिल भास्करन, दलाल सचिन जैन, इंदौर से रविराज भदौरिया, प्रीति तिलकवार, वेदप्रकाश शर्मा, तनवीर खान सहित अब तक कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें सीबीआई का निरीक्षक सुनील मांजोरकर व एमपी पुलिस के दो अधिकारी भी शामिल है। इन्हें फोन पर बातचीत के बाद गिरफ्तार किया गया। सभी को सीबीआई के विशेष न्यायालय में पेश किया गया जहां से 29 मई तक पुलिस रिमांड पर सौंपने के आदेश हुए हैं।

लाखों रुपए नकद और सोने के बिस्किट मिले घर पर

बता दें कि, सीबीआई की टीम ने जब इंस्पेक्टर राहुल राज के भोपाल में प्रोफेसर कॉलोनी स्थित निवास पर तलाशी ली तो वहां 7.88 लाख रुपए नकद और 100-100 ग्राम के दो सोने के बिस्किट भी मिले। वहीं आरोपी रविराज भदौरिया के यहां से 84.65 लाख व प्रीति तिलकवार के यहां से 1 लाख रुपए और डायरी बरामद हुई।

एनएसयूआई ने की थी फर्जीवाड़े की शिकायत

सीबीआई की जांच टीम द्वारा कॉलेजों को क्लीन चिट दिए जान के बाद एनएसयूआई के मेडिकल विंग के प्रदेश समन्वयक रवि परमार ने विगत 15 अप्रैल को सीबीआई कार्यालय में एक शिकायत की थी। इसमें बताया गया था कि था जिन कॉलेजों को सीबीआई ने सुटेबल बताया है वे नियम के विरुद्ध संचालित हैं। इनमें भोपाल के एपीएस नर्सिंग एकेडमी, मेहको नर्सिंग कॉलेज, अरविंदो नर्सिंग कॉलेज और मलय कॉलेज ऑफ नर्सिंग। परमार ने ऐसे सभी कॉलेजों की फिर से जांच करने और गलत रिपोर्ट देने वाले सीबीआई अफसरों पर कार्रवाई की मांग की थी।