12 वर्ष बाद अधिवक्ता परिषद का प्रांतीय अधिवेशन 17 जून को रतलाम में, 17 जिले के 400 अधिवक्ता होंगे शामिल

करीब 12 वर्ष बाद अधिवक्ता परिषद का मालवा प्रांत का अधिवेशन रतलाम में होने जा रहा है। इसमें करीब 400 अधिवक्ता शामिल होंगे।

12 वर्ष बाद अधिवक्ता परिषद का प्रांतीय अधिवेशन 17 जून को रतलाम में, 17 जिले के 400 अधिवक्ता होंगे शामिल
अधिवक्ता परिषद का प्रांतीय सम्मेलन 17 जून को रतलाम में।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । अधिवक्ता परिषद का प्रांतीय अधिवेशन 17 जून को रतलाम में होगा आयोजन सैलाना रोड स्थित जोधा बाग परिसर में होगा। इसमें मालवा प्रांत के 17 जिलों के लगभग 400 अधिवक्ता भाग लेंगे।

रतलाम के पंजीयन प्रभारी सोमेश वर्मा ने बताया कि अधिवेशन का शुभारंभ 17 जून को सुबह 10:00 बजे होगा। रतलाम जिला न्यायालय में कार्यरत अधिवक्ताओं का पंजीयन जारी है। प्रत्येक अधिवक्ताओं का पंजीयन शुल्क ₹200/- निर्धारित है। विधि महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों का पंजीयन शुल्क ₹100/- है।

ऐतिहासिक होगा आयोजन 

अधिवक्ता परिषद के जिला अध्यक्ष सतीश त्रिपाठी एवं महामंत्री समरथ पाटीदार ने बताया कि परिषद का प्रदेश अधिवेशन वर्ष 2010 में रतलाम के कैलासनाथ काटजू विधि महाविद्यालय में हुआ था। उस समय पूरे प्रदेश के अधिवक्ताओं ने इसमें भाग लिया था। 12 वर्ष पश्चात पुन: रतलाम में आयोजन होने जा रहा है जो ऐतिहासिक होगा। अधिवेशन में विधि विषय पर विभिन्न सत्र में उच्च न्यायालय के न्यायाधीशगण वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे।