कोरोना सीजन-3 में रतलाम जिले में पहली मौत, 80 वर्षीय बुजुर्ग की गई जान, जनवरी के 28वें दिन 120 नए संक्रमित, अब तो हो जाइये सावधान

कोरोना के तीसरे दौर में रतलाम में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके सहित पूरे कोरोना काल में अब तक 312 लोगों ने इसके कारण जान गंवाई है। इधर कोरोना अभी भी शतक पर शतक लगा रहा है। जनवरी के 28वें दिन 120 लोग संक्रमित हुए।

कोरोना सीजन-3 में रतलाम जिले में पहली मौत, 80 वर्षीय बुजुर्ग की गई जान, जनवरी के 28वें दिन 120 नए संक्रमित, अब तो हो जाइये सावधान

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कोरोना फिर काल बन ही गया। अपने तीसरे सीजन में इसने 80 साल के एक बुजुर्ग को शिकार बना लिया। संक्रमित करने के मामले में यह रोज शतक लगा ही रहा है। शुक्रवार को जारी हुई रिपोर्ट में 120 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए।

यह कोरोना का तीसरा सीजन है। जिस तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही थी वह लगातार आगे बढ़ रही है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार 80 वर्षीय एक महिला को कोरोना से मौत हो गई। बुजुर्ग को गत 21 जनवरी को भर्ती कराया गया था। उन्होंने शुक्रवार को आखिरी सांस ली। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को कोविड संक्रमितों की सूची जारी की। इसमें 120 नए पॉजिटिव सामने आए।

संक्रमितों में शुक्रवार को भी जिला अस्पताल के ऑर्थोपैडिक वार्ड के दो मरीज, शासकीय मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स होस्टल की 21 वर्षीय एक छात्रा और जेल से भी एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सैलाना में तो जैसे कोरोना बम ही फूट पड़ा है। यहां काफी संक्रमित सामने आए।