कांग्रेस का जनसंपर्क : रतलाम की सारी समस्याओं को कांग्रेस का पंजा करेगा हल, इसलिए पंजे के निशान वाला बटन दबाएं- पारस सकलेचा
रतलाम शहर से कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा दादा ने गुरुवार को जनसंपर्क कर लोगों से आशीर्वाद मांगा। सकलेचा के समर्थन में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष भी जनसंपर्क कर रहे हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा के समर्थन में मयंक जाट ने लोगों से मांगे वोट, दादा ने चार वार्डों में किया जनसंपर्क
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम शहर कांग्रेस विधायक प्रत्याशी पारस सकलेचा "दादा" का कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क जारी है। परेशान व्यक्ति अपनी पीड़ा "दादा" को बता रहे हैं। कोई पानी की तो कोई कचरे और सड़क के गड्ढों की समस्या बता रहा है। सभी को दादा ने आश्वस्त किया है कि रतलाम की सारी समस्याओं का हल कांग्रेस का पंजा ही करेगा। आप पंजे के निशान वाला बटन दबाएं, समस्याएं तुरंत हल होंगी।
गुरुवार सुबह वार्ड नंबर 34, 36 तथा शाम को 25 तथा 26 में जनसंपर्क हुआ। इस दौरान दौरान कांग्रेस प्रत्याशी सकलेचा का गीता मंदिर रोड स्थित रतलाम शहर अध्यक्ष के निवास पर शाल-श्रीफल से स्वागत कर शुभकामनाएं दी गईं।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मयंक जाट पार्टी के विधायक प्रत्याशी पारस सकलेचा के समर्थन में लगातार महा जनसंपर्क कर रहे हैं। जाट ने वार्ड क्रमांक 4 एवं 5 में घर-घर पहुंचकर मतदाताओं से 17 नवंबर को अपना आशीर्वाद कांग्रेस प्रत्याशी सकलेचा को देने की अपील की। इस दौरान दादा प्रतिनिधि के रूप में जाट का तिलक लगाकर व पुष्पमाला पहनाई। जाट ने युवाओं के साथ घर-घर पहुंचकर बड़े-बुजुर्गों से आशीर्वाद मांगा।
ये उपस्थित रहे
नीलू अग्रवाल ने बताया गुरुवार को जनसंपर्क के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, प्रेमलता दवे, विजय कंडारे कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह अठाना, सुजीत उपाध्याय, सोनू व्यास, गणेश यादव, विरेन्द्र प्रताप सिंह, मीनाक्षी सेन, संजय दवे, अमरसिंह शेखावत, जोएब आरीफ, मुकेश कोठारी, शांतू गवली, टीनू मेन, डॉ मुस्तफा महूवाला, केज़ार मनासी, भरत सेन, प्रदीप राठौड़, अनिल नांदेचा, अशोक डबरानी, राजेश प्रजापत , सुशील मेहता, कुतबी पाया, मंसूर भाई मुस्तफा, जोंटी भाई, मुस्तफा आदि कांग्रेसी उपस्थित थे।
3 नवंबर को यहां रहेगा जनसंपर्क
3 नवंबर को सुबह 10:00 बजे वार्ड नंबर 40 में 41 तथा शाम को 5:00 बजे से वार्ड नंबर 48 व 35 में जनसंपर्क रहेगा। वार्ड क्रमांक 40 व 41 भरावा कुई से प्रारंभ होकर राम मोहल्ला, पोरवाडों का वास, कलाईगर रोड, घास बाजार, डालूमोदी बाजार, खेरादीवास, कोठारीवास, जैन कॉलोनी, पैलेस रोड, चिंतामन गणेश, नागर वास, श्रीमाली वास, नाहरपुरा पर समापन होगा। शाम को वार्ड क्रमांक 48 मरी माता मंदिर से शुभारंभ खटीक मोहल्ला, वेदव्यास कॉलोनी गली नंबर 1, 2, 3, सूरज हॉल, आबकारी चौराहा, अंदर की चाल, शहर सराय, गायत्री टॉकीज, हमदेश प्रेस की गली, नाहरपुरा अंडा गली व वार्ड क्रमांक 35 में अंडा गली से शुभारंभ होकर नाहरपुरा, कॉलेज रोड, पूर्णोश्वर महादेव मंदिर की गली, कमला नेत्रालय नाहरपुरा, मेंन रोड उर्दू स्कूल पर समापन होगा।