भरोसे की लक्ष्मण रेखा : कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मणसिंह डिंडोर का वादा- आपका यह विश्वास टूटने नहीं दूंगा, यह विश्वास और आशीर्वाद ही तो मेरी कमाई है

रतलाम ग्रामीण विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह डिंडोर ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि कांग्रेस की सरकार आने पर उनका भरोसा और पुख्ता होगा। डिंडोर जनसंपर्क के दौरान लोगों से रूबरू हो रहे हैं।

भरोसे की लक्ष्मण रेखा : कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मणसिंह डिंडोर का वादा- आपका यह विश्वास टूटने नहीं दूंगा, यह विश्वास और आशीर्वाद ही तो मेरी कमाई है
रतलाम ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह डिंडोर बच्चे के साथ

रतलाम ग्रामीण विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मणसिंह डिंडोर ने लुनेरा में हनुमान जी का दर्शन-वंदन कर लिया आशीर्वाद

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । प्रशासनिक अधिकारी की कुर्सी को छोड़कर जनता की सेवा के लिए राजनीति से जुड़े लक्ष्मण सिंह डिंडोर पर लोगों का भरोसा देखते ही बनता है। रतलाम ग्रामीण विधानसभा के लोग उनकी बातों और वादों पर लक्ष्मण रेखा जितना ही भरोसा कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से वादा किया है कि वे उनका विश्वास नहीं टूटने देंगे।

रतलाम ग्रामीण विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मणसिंह डिंडोर का ग्रामीण क्षेत्रों में धुआंधार जनसंपर्क जारी है। बुधवार को ग्राम लुनेरा में हनुमान जी के मंदिर पहुंचक दर्शन और वंदन किए, उसके बाद जनसंपर्क की शुरुआत हुई। सुबह से लेकर देर शाम तक जनसंपर्क में ग्रामीणजन की आत्मीयता एवं स्वागत-सत्कार देख युवाओं के ‘लक्ष्मण भैया’ ने कहा कि आपका भरोसा और आशीर्वाद ही मेरी कमाई है। आपका यह विश्वास कभी टूटने नहीं दूंगा, यह मेरा वादा है। ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क के दौरान कुछ अवसरों पर प्रत्याशी डिंडोर भावुक भी हो गए।

डिंडोर ने लुनेरा में कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ एक-एक घर जाकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान जनपद सदस्य चरनेश कुंवर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष (ग्रामीण) मानवेंद्रसिंह लुनेरा, गौतम पटेल, राजनाथ योगी, सुरेश पाटीदार, करणसिंह सिसौदिया सहित ग्रामीण उपस्थित रहे। धनसेरा गांव में डिंडोर को हरिराम पाटीदार कमेड़, रमेश मालवीय (धनसेरा), सरपंच लालसिंह चौहान, ईश्वरसिंह चौहान, भगवानसिंह चौहान, विजयसिंह चौहान, राधेश्याम मालवीय, गोरधनलाल मालवीय (उपसरपंच कमेड), राजेंद्रसिंह चौहान, मुल्कराज ब्लॉक अध्यक्ष, मानवेंद्रसिंह लुनेरा, सत्तार भाई सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने सेव फल से तौला।

कांग्रेस की सरकार आने पर भरोसा और मजबूत होगा

बिलपांक में बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर युवाओं से आत्मीय मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी डिंडोर का जगह-जगह हार पहनाकर और साफा बांधकर आत्मीय अभिनंदन किया। डिंडोर ने जनसंपर्क के दौरान सभी को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस सरकार आने पर आपका विश्वास मजबूत होगा और हर एक काम होगा। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश पटेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पं. राजेश दवे, पूर्व जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष संजय चौधरी, दिलीप कुमावत, ब्लॉक अध्यक्ष मुल्कराज जाट, मनोज राठौड़, पूर्व मंडी अध्यक्ष दिनेश शर्मा, धर्मेंद्र चौहान, लालसिंह, सत्यनारायण चौधरी, बलराम जाट, रामचंद्र धाकड़, रतलाम जनपद सदस्य बलबहादुरसिंह गुड्डू बन्ना, भंवरलाल गरगामा, दशरथ भाबर, बंटी डाबी, मंगल पाटीदार, हिम्मतसिंह, शुभम् पाटीदार आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे। डिंडोर ने चितावद, रोजडक़ा, सेवरिया, लुनेरा, बंबोरी, धनसेरा, कमेड़, धानासुता, सिनोद, लपटिया, संदला, झर, कोटड़ी, ऐवरिया, बेरछा, ढीकवा, बदनारा, सूरजापुर, दंतोडिय़ा में जनसंपर्क कर आशीर्वाद लिया।