गुंडों के हमले में घायल चाट व्यवसायी ईश्वरलाल की मौत, बेटे ने सीएम के बयान और पुलिस पर उठाए सवाल, कहा- अंतिम संस्कार से पहले तोड़ें आरोपियों के घर
रतलाम में गुंडागर्दी, रंगदारी हावी है। नौ दिन पूर्व चांदनी चौक में चाट व्यवसायी पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला हुआ था जिसमें से गंभीर घायल पिता की मौत हो गई। व्यवसायी के पुत्र ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
9 दिन पूर्व शहर के चांदनी चौक में चाट का ठेला लगाने वाले पिता-पुत्र पर हुआ था जानलेवा हमला
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । पिछले सप्ताह शहर के चांदनी चौक में फ्री की चाट खाने वाले कुछ गुंडों ने चाट व्यवसायी पिता-पुत्र पर पत्थर और पाइप से हमला कर दिया था। बुधवार को पिता ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में अब और धाराएं बढ़ाने की बात कही है। मृतक चाट व्यवसायी के बेटे ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान और पुलिसिया सिस्टम पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पिता के अंतिम संस्कार से पहले आरोपियों के मकान तोड़ने की मांग की है। मुख्यमंत्री से न्याय तथा समाज व मित्रों से सहयोग की गुहार भी लगाई है।
जानकारी के अनुसार चाट व्यवसायी 55 वर्षीय ईश्वलाल पिता घासीराम कसेरा निवासी दीनदयाल नगर और उनका 24 वर्षीय बेटा यश कसेरा के साथ कुछ रंगदारों ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था। ईश्वरलाल के सिर में गंभीर चोट आई थी। उन्हें परिजन ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उनका इलाज चल रहा था। बुधवार को ईश्वरलाल ने दम तोड़ दिया। इससे समाज और व्यवसायियों में रोष है।
यह था मामला
मामला 19 जून की रात करीब साढ़े दस बजे का है। चांदनी चौक में चाट का ठेला लगाने वाले ईश्वरलाल और यश ग्राहकों को सामान दे रहे थे। तभी आरोपी देवेश राठौड़ निवासी कल्याण नगर, दादू राठौड़, सोनू आदि वहां आए। आरोप है कि उन्होंने फ्री में चाट खिलाने के लिए कहा था। चाट व्यवसायी ने मना किया तो आरोपी ठेले पर रखे गल्ले से रुपये निकालने लगे थे। इतना ही नहीं उन्होंने विवाद कर पाइप और पत्थरों से पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया। जमकर तोड़फोड़ भी की थी और बीच बचाव करने आए लोगों को जान से मारने की धमकी भी दी थी।
ये आरोपी हो चुके गिरफ्तार
मामले में माणक चौक पुलिस ने अगले दिन 20 जून को दादू पिता बलरम राठौड़ (19) निवासी दीनदयाल नगर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। न्यायालय से आरोपी को 23 जून तक रिमांड पर रखने के आदेश हुए थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी देवेश उर्फ छोटू पिता अरुणकुमार राठौड़, 22 वर्षीय सोनू उर्फ सुनील पिता दीपक माली निवासी रत्नेश्वर रोड व 19 वर्षीय लक्की उर्फ काना पिता पूनमचंद परमार निवासी मालीकुआं को भी गिरफ्तार कर लिया।
पुत्र ने सोशल मीडिया पर उठाए पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल
सोशल मीडिया वर वायरल हो रही एक पोस्ट के अनुसार मृतक ईश्वरलाल के बड़े बेटे नीलेश कसेरा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अपराधियों को लेकर दिए बयान और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि मध्य प्रदेश में अपराध करने वालों की कोई जगह नहीं है। अपराधी मध्य प्रदेश छोड़ दें नहीं तो शिवराज मामा जमीन में 10 फीट नीचे गाड़ देगा। फिर भी रतलाम में 9 दिन पहले चांदनी चौक में मेरे पापा और छोटा भाई चाट का ठेला लगाते हैं पर सात लोगों ने विवाद कर मारपीट की। उन्हें किन्हीं दो लोगों ने भेजा था। पांच लोगों के नाम पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज हैं, दो के नाम अभी तक दर्ज नहीं किए गए हैं। वायरल पोस्ट के अनुसार इनके नाम लकी शर्मा और विराज सोनी हैं। इन दोनों ने ही उक्त लड़कों को भेजा था। विवाद में एक लड़के ने पत्थर उठाकर मेरे पापा के सिर पर मारा जिससे वे 9 दिन से वेंटीलेटर पर थे। 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि मुख्य आरोपी के नाम एफआईआर तक से गायब हैं।
दुख का विषय है कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी थाना प्रभारी या किसी अन्य ने कोई संज्ञान नहीं लिया और न ही दिलचस्पी दिखाई। ऐसा हुआ होता तो अभी तक उन अपराधियों के मकान टूट जाने थे। नीलेश के अनुसार इलाज के दौरान मेरे पिताजी ईश्वरलाल का निधन हो गया। तब पुलिस की नींद उड़ी और आज 28/6/23 को रात 12:15 बजे पुलिस ने बयान दर्ज कराने के लिए कहा। जबकि बयान उस रात ही घटना के दौरान मौजूद छोटे भाई यश ने दे दिए थे। नीलेश ने पुलिस पर अविश्वास जताते हुए समाजजन और ईष्टमित्रों से साथ देने की गुहार लगाई है। उसका कहना है कि यदि कुछ अपराधियों को बचाया गया तो ऐसे अपराध होते रहें। नीलेश ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि वे संज्ञान लेकर इंसाफ करें। उसने मांग की है कि गुरुवार को दोपहर 12:15 बजे तक पिता के अंतिम संस्कार के पहले सभी अपराधियों के घर टूटने चाहिए। जो आरोपी बकड़े गए हैं उनसे पूछा जाना चाहिए कि उन्हें सिने भेजा था।