लक्ष्मण भैया का वादा : सभी के सहयोग से रतलाम ग्रामीण में बहाएंगे विकास की गंगा, किसानों को सिंचाई के लिए 5 हॉर्सपॉवर का बिजली कनेक्शन नि:शुल्क मिलेगा
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन रतलाम ग्रामीण विधानसभा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह डिंडोर ने तूफानी जनसंपर्क कर ग्रामीणों की हर समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया।
चुनाव प्रचार थमने के पूर्व ग्रामीण अंचल में कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह डिंडोर का तूफानी जनसंपर्क, युवाओं ने जताई आत्मीयता, बुजुर्गों ने दिया विजयी भव: का आशीर्वाद
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । चुनाव प्रचार थमने के पूर्व बुधवार को रतलाम ग्रामीण विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मणसिंह डिंडोर का ग्रामीण अंचलों में तूफानी जनसंपर्क हुआ। युवाओं ने आत्मीयता जताई तो बड़े-बुजुर्गों ने विजयी भव: का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर डिंडोर ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनते ही किसानों को सिंचाई हेतु 5 हॉर्सपॉवर का बिजली कनेक्शन नि:शुल्क प्रदान करेंगे। 10 हॉर्सपॉवर पर 50 प्रतिशत छूट देने का प्रावधान भी होगा। किसानों की घोड़ारोज की समस्या दूर करेंगे। सभी के सहयोग से रतलाम ग्रामीण में विकास की गंगा बहाएंगे।
डिंडोर ने धामनोद, सेमलिया, घटवास, गुणावद, रघुनाथगड़, तरखेड़ी, पलसोड़ा में सघन जनसंपर्क कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने वचन दिया कि मैं अकेला विधायक नहीं रहूंगा। रतलाम ग्रामीण की पूरी जनता विधायक रहेगी। 17 नवंबर को हाथ के पंजे पर बटन दबाकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएं। ग्रामीणों ने पुष्पमाला पहनाने के साथ साफा बांध और फलों से तोल आत्मीय स्वागत किया। ग्राम बरबोदना में संदीप पाटीदार फर्स्ट टाइम वोटर ने कांग्रेस की सदस्यता ली। संदीप का पूरा परिवार भाजपा विचारधारा वाला है लेकिन पूरे परिवार ने कांग्रेस को समर्थन देने का प्रण लिया।
बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा कि- किसानों को परेशान करना बंद करें
जनसंपर्क के दौरान किसानों को आ रही परेशानियों को देखते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों को चेताया कि किसानों को डीपी के नाम पर परेशान करना बंद करें। त्यौहारी सीजन में किसान अंधेरे में रात गुजारने पर मजबूर हैं। डीपी के नाम पर लगातार किसानों को परेशान करने की बात सामने आ रही है जो कि ठीक नहीं है।
गुणावद में शहीद कन्हैयालाल जाट की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान गांव के हरीश पटेल, ओमप्रकाश जाट, शंभुसिंह आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। पलसोड़ा में भव्य स्वागत किया गया। ग्रामीणों से चर्चा कर डिंडोर ने कहा कि आपका विश्वास कभी टूटने नहीं दूंगा।
ये साथ में मौजूद रहे
जनसंपर्क में राजेश दवे, पूर्व जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष संजय चौधरी, रतलाम जनपद सदस्य बलबहादुरसिंह गुड्डू बन्ना, पलसोड़ा सरपंच लक्ष्मण मईड़ा, उपसरपंच श्याम व्यास, संजय चौहान, सत्तू व्यास, तूफानसिंह सोनगरा, सिद्धार्थसिंह दादू बना, बंटी डाबी, प्रहलाद सोलंकी, दीपक राठौड़, हिम्मतसिंह भाटी, अशोक राठौड़ आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं ग्रामीण शामिल रहे।