सावन के आखिर में भादौ सा पानी : दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग बाधित, सड़क मार्ग भी अवरुद्ध, जानिए आज सुबह तक रतलाम में कितनी हुई बारिश

देर रात से तेज बारिश जारी है। इसका असर रेल और सड़क यातायात पर पड़ा। ओएचई टूटने से दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही रोकना पड़ी तो नदी-नाले उफनने से सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया। 24 घंटे में करीब 3 इंच बारिश हो चुकी है।

सावन के आखिर में भादौ सा पानी : दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग बाधित, सड़क मार्ग भी अवरुद्ध, जानिए आज सुबह तक रतलाम में कितनी हुई बारिश
बारिश के कारण रतलाम शहर के कई इलाकों में इस तरह पानी भर गया।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सावन रिमझिम फुहारों के लिए जाना जाता है लेकिन महीने के आखिरी दिन बादल झूम कर बरसे। देर रात से हो रही तेज बारिश के कारण कई जगह रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया जिससे दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर यातायात बाधित हो गया। रतलाम शहर का ग्रामीण इलाकों से संपर्क भी अवरुद्ध हो गया। रात से बुधवार सुबह तक करीब 3 इंच बारिश हो चुकी है। इसके सहित जिले में अब तक 20 इंच से अधिक बारिश दर्ज हो चुकी है।

रतलाम जिले सहित अन्य स्थानों पर देर रात से झमाझम बारिश जारी है। बारिश का दौर मंगलवार सुबह ही शुरू हो गया था। कुछ देर के लिए मौसम साफ रहा उसके बाद फिर बादल छा गया। शाम को हल्ली बारिश शुरू जो करीब आधा घंटे चली। इसके बाद रात में फिर बारिश शुरू हुई जो रात करीब 2 बजे तेज हो गई और सुबह 10 बजे तक निरंतर जारी रही। इसका असर रेल और सड़क यातायात के साथ ही लोगों पर भी पड़ा है।

बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे मुंबई-दिल्ली रेल मार्ग पर रुनखेड़ा-बांगरोद के बीच खाचरोद के पास ओवर हेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) लाइन के तार टूट गए। मुंबई-दिल्ली रेलमार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया। रतलाम आ रही अवध एक्सप्रेस को रावटी में, मुंबई जा रही दुरंतो को रतलाम में रोकना पड़ा। भावनगर-आसनसोल एक्सप्रेस, गोवा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस तथा इंदौर जा रह अवंतिका एक्सप्रेस भी प्रभावित हो गई। सूचना मिलते ही रतलाम मंडल रेल प्रबंधन द्वारा ओएचई की मरम्मत के लिए टावर वैगन रवाना कर दी गई थी। ओएचई टूटने से लगभग 1 घण्टे से ज्यादा मुंबई-दिल्ली रेलमार्ग अवरुद्ध रहा। अभी भी सिर्फ अप लाइन से ट्रेनों को गुजारा जा रहा है। डाउन लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बंद है। नतीजतन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को परेशान होना पड़ा।

सड़क मार्ग भी हो गया अवरुद्ध

भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफन पड़े। नतीजतन रतलाम-खाचरोद  मार्ग तथा रतलाम-पेटलवाद मार्ग पर भी वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। शहर से सटे करमदी मार्ग की पुलिया के ऊपर से पानी बहने से आवागमन रोकना पड़ा। शहर के कई इलाकों में सड़कों पर एक से डेढ़ फीट तक पानी भर गया।

बीते 24 घंटे में 3 इंच बारिश

1 जून से अभी तक औसत 20 इंच से अधिक बारिश दर्ज हो चुकी है। इसमें रतलाम में 22.5 इंच, आलोट, रावटी व बाजना में 18-18 इंच, जावरा में 26 इंच से अधिक, पिपलौदा में लगभग 22 इंच, ताल में 13 इंच व सैलाना 25.5 इंच बारिश दर्ज की गई। 24 घंटे के दौरान जिले में लगभग 3 इंच बारिश का अनुमान है। इस अवधि में आलोट में पौने 3 इंच, ताल में पौने 2 इंच, जावरा और पिपलौदा में लगभग 1.5 इंच, बाजना में 2 इंच से ज्यादा, रावटी में 3 इंच व सैलाना में पौने 3 इंच बारिश हुई।