Selection for Parade Camp : गणतंत्र दिवस परेड से पूर्व आयोजित शिविर में भाग लेंगे रतलाम के हरिओम सोनी, रासेयो के हैं स्वयं सेवक
Selection for Parade Camp : वाणिज्य महाविद्यालय के छात्र ओमप्रकाश सोनी का गणतंत्रतिवस पूर्व परेड के शिविर के लिए हुआ है।
रतलाम @ एसीएन टाइम्स . बिहार के पटना में 15 से 25 नवंबर तक पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर आयोजित होगा। इसके लिए रतलाम के छात्र हरिओम सोनी का चयन (Selection for Parade Camp) हुआ है। हरिओम राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक हैं।
विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की राष्ट्रीय सेवा योजना के परिक्षेत्र द्वारा चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया था। इसमें स्वामी विवेकानंद शासकीय वाणिज्य महाविद्यालय, रतलाम के स्वयं सेवक हरिओम सोनी (बी.कॉम. तृतीय वर्ष) का चयन हुआ। प्रोफेसर डॉ. किशोर कुमार डाबर के अनुसार सोनी पटना (बिहार) में 15 से 24 नवंबर 2021 तक होने वाले पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर (Selection for Parade Camp) में शामिल होंगे।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश माथुर, डॉ. सतीश माहेश्वरी, डॉ. प्रेमलता गॉंधी, डॉ. अभय पाठक, डॉ. लक्ष्मण परवाल, डॉ. बी. एस. लबाना, डॉ. सुनील अग्रवाल, डॉ. स्मिता चेतन्य, डॉ. अरविन्दर कौर गॉंधी, संजीव वर्मा, कांतिसिंह काठेड एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी, प्रो. के. सी. नाहर एवं समस्त महाविद्यालय परिवार ने शुभकामना दी।
यह भी देखें... Deepawali Milan Ceremony : संस्कारित बच्चे अहिंसा ग्राम को गौरवान्वित करेंगे : विधायक चेतन्य काश्यप