कुष्ठ रोग छुआछूत वाला नहीं, समय पर इलाज से समाप्त हो सकता है, इसलिए मनोबल बनाए रखें- हिम्मत कोठारी
विश्व कुष्ठ रोग दिवस पर सक्षम सविता (कुष्ठ) प्रकोष्ठ द्वारा शहर की कुष्ठ बस्तियों में रोग से पीड़ित लोगों का बहुमान किया गया।
विश्व कुष्ठ रोग दिवस पर सक्षम सविता (कुष्ठ) प्रकोष्ठ ने कुष्ठ रोगियों का किया बहुमान
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । विश्व कुष्ठ रोग दिवस पर सक्षम सविता (कुष्ठ) प्रकोष्ठ ने मोदीनगर कुष्ठ बस्ती में कुष्ठ रोगियों का पुष्प मालाओं से बहुमान किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी ने इस मौके पर कुष्ठ रोगियों को अपना मनोबल बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि- यह रोग छुआछूत वाला नहीं है। समय पर इलाज करने पर यह समाप्त हो जाता है। सभी कुष्ठ रोगियों एवं उनके परिजन को उत्तम स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं।
मानव सेवा समिति द्वारा संचालित ब्लड बैंक के अध्यक्ष मोहन मुरलीवाला ने सक्षम सविता प्रकोष्ठ द्वारा कुष्ठ रोगियों के लिए किए जा रहे सेवा कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोगियों की सेवा नारायण की सेवा है। उन्होंने कुष्ठ उन्मूलन अभियान में हर तरह से सहयोग देने का वचन दिया।
पुराने समय में कुष्ठ रोग से भय लगता था, अब इलाज आसान है- डॉ. दिवेकर
जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. रवि दिवेकर ने कहा कि कुष्ठ रोग का इलाज सिविल अस्पताल या चिकित्सा केन्द्रों पर नि:शुल्क होता है। पुराने समय में कुष्ठ रोग से भय लगता था, लेकिन आज इसका इलाज आसान है। उन्होंने उपस्थित रोगियों के प्रश्नों के जवाब भी दिए। कुष्ठ विभाग प्रमुख शरद शुक्ला ने कुष्ठ रोग के लक्षण बताए। उन्होंने बताया कि जांच में रोग की पुष्टि होने पर इसका इलाज करने पर रोग 6 माह से 1 साल में यह समाप्त हो जाता है।
13 फरवरी तक वितरित होंगे जनजागृति पत्रक
सक्षम सविता प्रकोष्ठ के मालवा प्रांत के अध्यक्ष अशोक जैन ने कहा कि 13 फरवरी तक कुष्ठ रोग को लेकर समाज में व्याप्त भ्रांतियां, कुष्ठ रोगियों की खोज तथा उनका नि:शुल्क इलाज, सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ आदि को लेकर जनजागृति पत्रक वितरित किए जाएंगे।
अतिथियों ने जनजागृति पत्रक का विमोचन किया। फल वितरित कर चिकित्सा सामग्री भी दी। ईश प्रेम कुष्ठ बस्ती में भी फल वितरित किए गए।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि दिवेकर, सहकार भारती के जिला अध्यक्ष गोपाल परमार, महेन्द्र भरकुंदिया, फिजियोथैरेपिस्ट प्रियंका हेराल्ड, पार्वती बाई, महेश सोलंकी, नीलेश रेडा, शुभम खरे, प्रभात सुराना, विशाल डांगी, गौरव जैन, लोकेश गिरजे, प्रेमसिंह चौहान आदि उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन शीतला माता कुष्ठ धाम समिति की अध्यक्ष पार्वती चौहान ने किया।