निधन / श्रद्धांजलि ! उद्योगपति नरेश झालानी का निधन, इंदौर के निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस, अंतिम संस्कार 20 जुलाई को रतलाम में

रतलाम के प्रसिद्ध उद्योगपति नरेश झालानी का हृदयघात से इंदौर में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार 20 जुलाई को होगा।

निधन / श्रद्धांजलि ! उद्योगपति नरेश झालानी का निधन, इंदौर के निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस, अंतिम संस्कार 20 जुलाई को रतलाम में
उद्योगपति नरेश झालानी का निधन।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । पूर्व विधायक स्व. शिवकुमार झालानी के पुत्र नरेश झालानी का शनिवार सुबह 5:30 इंदौर के निजी अस्पताल मे हृदय गति रुकने से निधन हो गया। वे उपचार के लिए इंदौर गए थे, जहां अंतिम सांस ली। झालानी की अंतिम यात्रा 20 जुलाई (रविवार) को सुबह 10 बजे गौशाला रोड स्थित रामभवन से निकलेगी और त्रिवेणी मुक्तिधाम पर पहुंचेगी। वे मधुभाषी और मिलनसार स्वभाव के धनी थे। 

नरेश झालानी धार्मिक व सामाजिक कार्यों में विशेष रूचि रखते थे। वे संभागीय उद्योग संघ रतलाम के अध्यक्ष और आई.टी.आई रतलाम एवं आलोट के चेयरमैन तथा सी.आई.आई. में सदस्य रहे। बुद्धेश्वर आश्रम सहित अनेक संस्थाओं से जुड़े रहे। चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्य, शैक्षणिक संस्था सत्य साईं विद्या विहार गौशाला रोड के चेयरमैन एवं अनेक शैक्षणिक संस्थानों से जुडे रहे। मीडिया संस्थाओं से जुड़े होकर श्रीविजन नेटवर्क के संस्थापक भी रहे। अनेक बार विदेश यात्रा कर उद्योगों को बढ़ाने के लिए सतत् प्रयास भी उन्होंने किए।

उद्योग जगत में शोक की लहर

59 वर्षीय झालानी हमेशा निसहाय की मदद के लिए तत्पर रहते थे। धार्मिक, व्यापारिक, सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी झालानी परिवार के सदस्य नरेश झालानी के निधन से उघोग जगत सहित अनेक संस्थाओं में शोक की लहर है। उनके निधन पर विभिन्न संस्थाओं और गणमान्यजन ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।