पुलिस को एक और चुनौती : बैंक से लोन के 9 लाख रुपए निकालने के बाद खरीदने लगे जूते-चप्पल, बदमाश रुपए से भरी थैली ले उड़ा
आलोट में अज्ञात बदमाश एक व्यक्ति के नौ लाख रुपए से भरा थैला ले उड़े। वारदात जूते-चप्पल खरीदने के दौरान हुई। पुलिस जांच कर रही है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिला पुलिस मुस्तैदी के दावे कर रही है और चोर व बदमाश रोज उसे चुनौती देकर उसकी क्षमता की परीक्षा ले रहे हैं। जिले के आलोट में सोमवार को दिनदहाड़े एक व्यक्ति का 9 लाख रुपए से भरा थैला उड़ाकर रफूचक्कर हो गया। आलोट में ससे पहले भी ऐसी ही दो वारदात हो चुकी हैं।
सोमवार दोपहर आलोट में ग्राम सुंदरपुरा निवासी सीताराम पिता धन्नालाल चंद्रवंशी बड़े भाई पीरूलाल के साथ सेन्ट्रल बैंक की स्थानीय शाखा पहुंचे। उन्होंने बैंक से लोन के नौ लाख रुपए निकालकर नोट के बंडल थैली में रख लिए। इसके बाद वे बाइक से कन्याशाला रोड स्थित जूते-चप्पल की एक दुकान पर पहुंचे। नोटों के बंडल वाला थैला बाइक पर ही था और वे जूते खरीदने लगे। इसी दौरान अज्ञात बदमाश रुपयों से भरी थैली लेकर भाग निकला।
सीताराम ने बताया कि उसने एयू बैंक से टेंट हाउस के लिए 12 लाख रुपए का लोन स्वीकृत कराया था।लोन की राशि सेन्ट्रल बैंक में अपने खाते में ट्रांसफर कराने के बाद सोमवार को उन्होंने बैंक से नौ लाख रुपए निकाले। इनमें दो हजार व पांच सौ के नोट के बंडल थे। चोरी की सूचना पर पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश शुरू की। पुलिस ने आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी देखे। पुलिस के अनुसार अज्ञात बदमाशों की पहचान और उन्हें तलाशने के प्रयास किए जा रहे हैं।