अभिनेता, व्लॉगर और कथाकार आशीष विद्यार्थी ने रतलाम में खाई दाल-बाटी, रेस्टोरेंट पर पोहे भी बेचे, फिर कही यह बड़ी बात, देखें वीडियो...

फिल्म अभिनेता आशीष विद्यार्थी के रतलाम में होने के वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं। उन्होंने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी शेयर किया है।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । “आशीष विद्यार्थी” फिल्मी दुनिया और व्लॉगरों में एक ख्यात नाम है। प्रसिद्ध अभिनेता, व्लॉगर और कथाकार आशीष विद्यार्थी ने मध्यप्रदेश के रतलाम शहर में मालवा का प्रसिद्ध भोजन दाल-बाटी खाई और एक रेस्टोरेंट पर पोहे भी बेचे। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर वीडियो शेयर कर रतलाम की खूबसूरती की प्रशंसा भी की। उनके इस वीडियो को 21 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाने वाले आशीष विद्यार्थी के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। ये वीडियो रतलाम शहर में दाल-बाटी खाने और रेस्टोरेंट पर पोहे बेचने के हैं। फूड और ट्रैवल व्लॉग बनाने के लिए देशभर में घूमने वाले आशीष विद्यार्थी ने अपने रतलाम भ्रमण का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट ashishvidyarthi1 पर साझा कर रतलाम की काफी प्रशंसा की। चार दिन पूर्व अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक 21 हजार 450 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस पर 100 के करीब कमेंट भी किए गए हैं।

खूब पसंद आई दाल-बाटी और पोहे

वारयल वीडियो में आशीष विद्यार्थी शहर की प्रसिद्ध व्यास दाल-बाटी शॉप पर चटखारे लेकर दाल-बाटी का लुत्फ लेते नजर आ रह हैं। इसके अलावा उन्होंने मित्र निवास रोड पर प्रसिद्ध तखतमल पोहावाला के यहां पोहे भी खाए। यही नहीं उन्होंने वहां मौजूद ग्राहकों को भी पोहे सर्व किए।  

पहले हैरान हुए फिर फोटो भी खिंचवाए

अभिनेता विद्यार्थी को देख कर पहले तो लोग हैरान हुए। उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि उनके सामने अभिनेता विद्यार्थी ही हैं। यकीन होने के बाद लोगों ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाए।

जानिए, कौन हैं आशीष विद्यार्थी

आशीष विद्यार्थी हिन्दी फ़िल्मों के एक अभिनेता हैं। इन्हें 11 अलग अलग भाषाओं में काम करने के लिए जाना जाता है। इनमें हिन्दी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, तेलुगू, बंगाली, अंग्रेजी, ओड़िया, मराठी सिनेमा हैं। इन्होंने टीवी में "हम पंछी एक चाल के" में भी काम किया था। 1995 में इन्हें द्रोह काल के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के रूप में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। उनकी कुछ प्रमुख फिल्में मेरे जीवन साथी, मैं रॉनी और जॉनी, किससे प्यार करूं, एके 47, किस्मत, शिकार, बम्बईयर बॉम्बेट, तलाश, फंटूश, हम किसी से कम नहीं, चोर मचाए शोर, एक और एक ग्यारह, लव एट टाइम्स स्क्वायर, कहो न प्यार है, जोरू का गुलाम, जोड़ी नंबर वन, बादल, रिफ्यूजी, गज गामिनी, शरारत, बाजी, नाजायज, दौड़, वास्तव, बेनाम, अर्जुन पंडित, जानवर आदि हैं।