कॉलोनाइजर चंद्रप्रकाश भंडारी व कांग्रेस नेता आशीष डेनियल सहित पांच के विरुद्ध FIR दर्ज, प्रॉपर्टी व्यवसायी को 30 लाख रुपए की चपत लगाने का मामला
न्यायलय के आदेश पर स्टेशन रोड पुलिस ने कॉलोनाइजर चंद्रप्रकाश भंडारी (चंदू भंडारी), कांग्रेस नेता आशीष डेनियल, याह्या खान सहित पांच लोगों के विरुद्ध अमानत में खयानत और धोखाधड़ी मामले में केस दर्ज किया है।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जमीनों के 5 रतलामी जादूगरों पर स्टेशन रोड पुलिस ने धोखाधड़ी, अमानत में खयानत और आपराधिक षड्यंत्र का केस दर्ज किया गया है। इसमें कॉलोनाइजर चंद्रप्रकाश भंडारी, कांग्रेस नेता आशीष डेनियल, उसकी पत्नी, आरिफ बेलिम और याह्या खान शामिल हैं। इन पर प्रॉपर्टी व्यवसायी नरेंद्र डबरिया को 30 लाख रुपए की चपत लगाने का आरोप है। पुलिस सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार केस शहर के प्रॉपर्टी व्यवसायी नरेंद्र डबरिया के निजी वाद के मामले में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी डी.पी. सूत्रकार के आदेश पर दर्ज किया गया है। इसके अनुसार प्रॉपर्टी व्यवसायी डबरिया का कांग्रेस नेता एवं एडी इंटरप्राइजेस के संचालक आशीष डेनियल से पुराना परिचय था। यह फर्म आशीष और उसकी पत्नी नीलिमा संयुक्त रूप से संचालित करते हैं। इसी प्रकार आरोपी नौलाइपुरा निवासी कॉलोनाइजर चन्द्रप्रकाश पिता सागरमल भण्डारी एएलएसए रियल एस्टेट एण्ड डेवलपर्स प्रा. लि. नामक फर्म का संचालक है। वहीं आरोपी याह्या खान पिता रफीक खान शेरानी कांग्रेस नेता हैं। जबकि आरिफ बेलिम निवासी आनन्द कॉलोनी प्रॉपर्टी व्यवसायी हैं। ये दोनों कॉलोनाइजर चन्द्रप्रकाश भण्डारी की फर्म से जुड़े हुए हैं।
कांग्रेस नेता डेनियल की पत्नी के खाते में करवाया था आरटीजीएस
प्रॉपर्टी व्यवसायी नरेंद्र डबरिया की ओर से दायर वाद में उनके द्वारा बताया गया था कि उसे आशीष डेनियल ने बताया था कि चन्द्रप्रकाश भण्डारी की फर्म रॉयल रेसिडेन्सी नाम से कॉलोनी विकसित की जा रही है। इसके विकास कार्य का ठेका आशीष डेनियल की फर्म एडी इन्टरप्राइजेस को मिला है। आशीष ने उक्त कार्य में धन की आïवश्यकता बताते हुए डबरिया से 30 लाख रुप की मांग की। आशीष ने यह विश्वास दिलाया कि रॉयल रेसिडेन्सी के विकास कार्यों से होने वाली आय में उसे भी लाभांश दिया जाएगा। इसके लिए आशीष की फर्म एडी इन्टरप्राइजेस ने परिवादी डबरिया से एक अनुबन्ध भी संपादित किया। आशीष की बातों पर भरोसा करते हुए परिवादी डबरिया ने 29 फरवरी 2016 को पत्नी कविता के बैंक खाते से 30 लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से कांग्रेस नेता डेनियल की कंपनी के खाते में ट्रांसफर करवा दिए। इसके बाद करीब तीन साल गुजर गए।
काम पूरा होने पर लाभांश के साथ राशि लौटाने का था करार
इस बीच कांग्रेस नेता डेनियल की फर्म को कॉलोनाइजर चन्द्रप्रकाश भण्डारी की फर्म से विकास कार्य के बदले राशि प्राप्त होती रही। बावजूद डेनियल ने परिवादी डबिरया को ना उसकी राशि लौटाई ना ही लाभांश ही दिया। डबरिया द्वारा रुपए मांगने पर आशीष से 13 जून 2019 को उसके साथ एक नया भागीदारी विलेख संपादित करवा लिया। इसमें लिखा था कि रॉयल रेसिडेन्सी का काम पूरा होने के बाद जब डेनियल की फर्म को भुगतान प्राप्त होगा तब डबरिया को उसकी राशि लाभांश सहित लौटा दी जाएगी।
रुपए के बदले मिली धमकी और गालियां
प्रॉपर्टी व्यवसायी डबरिया को पता चला कि रॉयल रेसीडेंसी का काम पूरा हो चुका है और चन्द्रप्रकाश भण्डारी की फर्म से डेनियल को 7 करोड़ 33 लाख रु. का भुगतान भी हो चुका है। इससे डबरिया ने डेनियल से दोबारा अपनी रकम मांगी परंतु रुपए लौटाने के बजाय डेनियल ने उसे अश्लील गालियां देने शुरू कर दीं और धमकाया भी। इससे आहत नरेन्द्र ने कॉलोनाइजर चन्द्रप्रकाश भण्डारी, याह्या खान और आरिफ बेलिम से भी बात की लेकिन उन्होंने भी डबरिया को धमकाया।
SP से शिकायत के बाद भी नहीं हुआ कार्रवाई तो न्यायालय पहुंचे
नरेन्द्र डबरिया ने एसपी से मामले की शिकायत की। मामले में जांच भी हुई लेकिन आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई तो डबरिया ने न्यायालय की शरण ली। डबरिया के निजी परिवाद पर साक्ष्य लेने के बाद न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी डी. पी. सूत्रकार ने स्टेशन रोड पुलिस को उक्त पांचों अभियुक्तों के विरुद्ध अमानत में खयानत, धोखाधडी और आपराधिक षड्यंत्र रचने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करने के आदेश दिए। सूत्र बताते हैं कि आरोपी चंद्रप्रकाश (चंदू) भंडारे का संबंध भाजपा के एक अनुषंगिक संगठन से जुड़े एक नेता से है। जिसके चलते ही पुलिस को की गई शिकायत के बावजूद आरोपी भंडारी सहित अन्य के विरुद्ध केस दर्ज नहीं हुआ था।