WOW ! हमारा रतलाम इतना सुंदर है... हमारा दावा है कि आपने भी रतलाम की यह खूबसूरती इससे पहले कभी नहीं देखी होगी

रतलाम जिला प्राकृतिक सौंदर्य से भरा हुआ है। यह सौंदर्य भी रतलाम के खरे सोने जैसा ही है। इसे देखने के बाद आप भी इससे तादात्म्य स्थापित किए बिना नहीं रहेंगे।

WOW ! हमारा रतलाम इतना सुंदर है... हमारा दावा है कि आपने भी रतलाम की यह खूबसूरती इससे पहले कभी नहीं देखी होगी

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मालवा के पठार पर बसे रतलाम को अभी तक हम सिर्फ सोना, साड़ी और स्ट्रॉबेरी आदि के लिए ही जानते और पहचानते रहे हैं। अब तक हम इन्हीं विशेषताओं को प्रचारित भी करते रहे हैं जबकि यह प्राकृतिक रूप से भी यहां के सोने जैसा ही खरा है। यकीन जानिए, रतलाम की यह नैसर्गिक खूबसूरती आज से पहले हमें भी नहीं नजर आई। इसकी एक छोटी सी बानगी आज हम और आप यहां देखेंगे।

रतलाम के प्राकृतिक सौंदर्य को सबके सामने लाने का यह प्रयास किया है रतलाम से स्थानांतरित जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने। हमने और आपने उनकी सोशल और हार्ड पुलिसिंग ही देखी है लेकिन प्रकृति की खूबसूरती तादात्म्य स्थापित करने की उनकी खूबी शायद ही किसी ने देखी हो। आईपीएस तिवारी को रतलाम के प्राकृतिक सौंदर्य के नजदीक ले गया उनका ट्रैकिंग, साइक्लिंग, रॉक क्लाइमिंग आदि का शौक। इसमें सहभागी बने जिले के नामली के असलम मंसूरी। असलम का शौक भी साहसिक गतिविधियों से जुड़े रहना है।

तत्कालीन एसपी ने अपनी ड्यूटी के अलावा रतलाम जिले के विभिन्न स्थलों पर बिताए गए इन पलों को एक फोटो एलबम के रूप में साझा किया है। 14 पृष्ठों वाला यह एलबम पीडीएफ फॉर्मेट में होकर इसमें रतलाम की खूबसूरती बयां करते 54 फोटो शामिल हैं। इनमें वे अपनी साइकिल के अलावा अपनी बिटिया और मित्र असलम के साथ नजर आ रहे हैं। एलबम के दो पेज में गौरव तिवारी और असलम मंसूरी ने रतलाम का संक्षिप्त परिचय दिया है जबकि एक पेज साइक्लिंग, कैंपिंग और ट्रैकिंग का रूट और संबंधित स्थल की जिला मुख्यालय से दूरी भी दर्शाई गई है। हमारा दावा है कि आप में से भी कई लोगों ने रतलाम की इस चमकदार खूबसूरती की ओर पहले कभी ध्यान नहीं दिया होगा। हमें यकीन है यह एलबम देखने के बाद आप भी ऐसे ही स्थलों की सैर और खोजने के लिए निकल पड़ेंगे।

(यह एलबम डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें)