जीआरपी ने रेलवे स्टेशन से पकड़ा हथियारों का जखीरा, मिले 25 चाकू, 7 तलवार और 5 गुप्ती, पंजाब के दो युवकों को किया गिरफ्तार

जीआरपी ने रतलाम रेलवे स्टेशन के पार्किंग स्थल से एक युवक सहित 2 लोगों को बड़ी संख्या में हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।

जीआरपी ने रेलवे स्टेशन से पकड़ा हथियारों का जखीरा, मिले 25 चाकू, 7 तलवार और 5 गुप्ती, पंजाब के दो युवकों को किया गिरफ्तार
रतलाम के रेलवे स्टेशन पर जीआरपी द्वारा जब्त किया गया हथियारों का जखीरा।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने रेलवे स्टेशन स्थित वाहन पार्किंग स्थल से एक युवक को हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है। जखीरे में 25 खटकेदार चाकू, 7 तलवारें और 5 गुप्ती जब्त हुई हैं। आरोपी हथियार पंजाब से रतलाम लाकर यहां बेचता था।

जीआरपी के अनुसार एसपी रेल इंदौर संतोष कोरी के आदेशानुसार एएसपी मनीषा पाठक सोनी एवं डीएसपी ज्योति शर्मा के मार्गदर्शन में श्रावण मास एवं स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखकर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसी तारतम्य में रेलवे स्टेशनों तथा ट्रेनों में सघन चैकिंग की जा रही है। इसी दौरान पुलिस को मंगलवार देर रात प्लेटफर्म सहित आसपास गश्त के दौरान एएसआई नौशाद खान को एक सूचना मिली। बताया गया कि प्लेटफार्म नंबर चार के पास स्थित प्रीमियम पार्किंग परिसर में एक युवक खड़ा है और उसके पास हथियारों से भरा झोला है।

पंजाब का रहने वाला है युवक

तत्काल जीआरपी थाना प्रभारी मोतीराम चौधरी के नेतृत्व में टीम वहां पहुंची तथा मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के आधार पर एक 20 वर्षीय युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने अपना नाम जसप्रीत सिंह पिता अंग्रेज सिंह निवासी ग्राम माड़ी कम्बोक, जिला तरनतारन, थाना खालड़ा (पंजाब) बताया। पुलिस ने उसके झोले की तलाशी ली तो उसमें हैरान रह गई। झोले में 25 खटकेदार चाकू, म्यान सहित 7 धारदार तलवार, 5 धारदार गुप्तियां, लोहे एवं बीड़ के छह पंच मिले। हथियारों की कीमत करीब 25 हजार 300 रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने सारे हथियार जब्त कर आरोपी जसप्रीत सिंह के विरुद्ध अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

5 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर

जीआरपी प्रभारी चौधरी के अनुसार आरोपी जसप्रीत सिंह ने बताया कि वह अमृतसर से हथियार खरीदकर लाता था। यहां रतलाम के गुरुद्वारा के पास अस्थायी रूप से जूते-चप्पल की दुकान लगाने वाले आरोपी बलदेव सिंह पिता गुरुवचन सिंह (38) निवासी ग्राम माड़ी कम्बोक (पंजाब) को देने लाया था। इस आधार पर पुलिस ने आरोपी बलदेव सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया। बलदेव सिंह ने पुलिस को बताया कि वह पंजाब से सस्ते दामों में हथियार मंगवाकर रतलाम में महंगे दाम पर बेचता था। थाना प्रभारी चौधरी के अनुसार आरोपी जसप्रीत सिंह व बलदेव सिंह को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें 5 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर सौंपने के आदेश हुए।