फिर बढ़ने वाले हैं दूध के दाम ! रतलाम में रक्षाबंधन पर्व से दाम 5 रुपए प्रति लीटर बढ़ाने का ऐलान, दूध उत्पादकों ने बैठक में लिया निर्णय
रतलाम के दूध उत्पादकों ने रक्षाबंधन पर्व पर दूध के दाम में 5 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि करने का ऐलान किया है। इससे पहले मार्च में 3 रुपए की वृद्धि की गई थी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । आगामी दिनों में आने वाले रक्षाबंधन पर्व को लेकर बहनों को जितनी खुशी है, उतनी ही ज्यादा उनकी चिंता भी बढ़ने वाली है। दूध उत्पादकों ने इसी दिन से दूध के दाम बढ़ाने का निर्णय लिया है। उत्पादकों ने प्रति लीटर 5 रुपए दाम बढ़ाने का निर्णय लिया है। उनका तर्क है मवेशियों को पालन-पोषण, परिवहन लागत के चलते दूध उत्पादन और इससे जुड़ा कारोबार घाटे का सौदा साबित हो रहा है।
रतलाम शहर के आसपास के गांवों के पशुपालकों और दुध उत्पादक किसानों ने श्री कालिका माता मंदिर परिसर में बैठक की। इसमें आसपास के गांवों के 60 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए। इनमें सेमलिया, सगोद, बाजेड़ा, कैलोरी खुर्द, भाटी बड़ोदिया, बिबड़ोद, धामनोद, कनेरी सहित अन्य गांवों के लोग उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित वरिष्ठनों ने कहा कि चारे, पशु आहार, दवाई और परिवहन लागत में लगातार वृद्धि हो रही है। नतीजतन मौजूदा दर पर दूध उपलब्ध करवाना घाटे का सौदा बनता जा रहा है। यानी दूध की उत्पादन लागत नहीं निकल पा रही है।
रक्षाबंधन पर्व पर दाम बढ़ाने की परंपरा, मार्च में भी बढ़े थे दाम
दूध उत्पादकों ने कहा कि रक्षाबंधन पर दूध के दाम बढ़ाने की पुरानी परंपरा रही है। चूंकि उत्पादन लागत में लगातार वृद्धि हो रही है अंत: दूध के नाम बढ़ाना जरूरी हो गया है। दूध उत्पादकों ने 5 रुपए प्रति लीटर दाम बढ़ाने का प्रस्ताव रखा जिस पर सभी ने सहमति जताई। लिए गए निर्णय अनुसार बढ़े हुए दाम रक्षाबंधन पर्व लागू हो जाएंगे। बता दें कि इसी साल मार्च में दूध के दाम में 5 रुपए की वृद्धि प्रस्तावित की गई थी। तब अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा आपत्ति लिए जाने के बाद उत्पादकों ने प्रति लीटर 5 रुपए के स्थान 3 रुपए की वृद्दि करने का निर्णय लिया था।
अभी गांव से 54 रुपए लीटर मिलता है दूध
मार्च में दूध के दाम में 3 रुपए की वृद्धि होने से भाव 54 रुपए प्रति लीटर हो गई थी। यानी यदि उत्पादकों का निर्णय नहीं बदलता है और दाम में वृद्धि होती है तो दाम 59 रुपए लीटर हो जाएंगे। दूध उत्पादक संगठन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ईश्वरलाल गुर्जर ने बताया कि रक्षाबंधन पर दूध के दाम बढ़ाने की परंपरा रही है। चूंकि अभी पशु चारे सहित अन्य वस्तुओं के दामों में काफी वृद्धि हो चुकी है, इसलिए दाम बढ़ाने का निर्णय लिया है।
सागोद के गुर्जर बने अध्यक्ष
बैठक सर्वप्रथम दूध उत्पादकों द्वारा सर्वानुमति से नए पदाधिकारियों का चुनाव भी किया। अध्यक्ष पद पर सागोद रोड के ईश्वरलाल गुर्जर को चुना गया। वहीं उपाध्यक्ष भारतलाल जाट व सचिव रमेश बाजेड़ा चुने गए। अध्यक्ष का पद पूर्व अध्यक्ष के निधन के कारण रिक्त हो गया था।