गुंडे अज्जू शेरानी पर फिर चला प्रशासन का डंडा, दो व्यक्तियों को दिलवाया प्लॉट का कब्जा, कलेक्टर बोले- किसी की गुंडागर्दी नहीं चलेगी
जिला प्रशासन द्वारा भू-माफिया और गुंडों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। गुरुवार को गुंडे अज्जू शेरानी से दो लोगों के दो प्लॉट मुक्त कराकर वास्तविक मालिकों को सौंपे गए।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि जिले में किसी गुंडागर्दी और माफियागिरी नहीं चलेगी। प्रशासन गुरुवार को भी इसका प्रमाण दिया। राजस्व विभाग ने भू-माफिया और गुंडे अज्जू शेरानी के रसूख के खिलाफ कार्रवाई कर दो लोगों को प्लॉट का कब्जा दिलवाया।
कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में राजस्व विभाग द्वारा 8 जून को पुनः कार्रवाई कर दो व्यक्तियों को उनके प्लॉट पर कब्जा दिलाया गया। तहसीलदार ऋषभ ठाकुर के अनुसार शहर के प्रताप नगर क्षेत्र में कार्रवाई की गई। क्षेत्र की भूमि सर्वे नंबर 262/18 एवं 262/7 कुल रकबा 0.040 (अनुमानित बाजार मूल्य करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपए) भू-माफिया अज्जू शेरानी के कब्जे से मुक्त कराई। इसमें एक प्लॉट अंजना सारस्वत तथा दो प्लॉट रौनक पिता गुलाम हुसैन के शामिल हैं। दोनों को प्लॉट का कब्जा दिलाया गया। प्लॉटधारकों ने शिकायत की थी कि उनको अज्जू शेरानी द्वारा प्लॉट पर कब्जा नहीं दिया जा रहा है।
कार्रवाई के दौरान एसडीएम संजीव केशव पांडेय, तहसीलदार ऋषभ ठाकुर, मनोज चौहान, राजस्व निरीक्षक निर्वाणसिंह मालवीय, तरुण रघुवंशी, पटवारी तेजवीर चौधरी, लक्ष्मण पाटीदार, मांगीलाल खराड़ी आदि उपस्थित रहे।
भू-माफिया के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार जिले में सुशासन स्थापित करने के प्रयास निरंतर जारी है। लोगों को भयमुक्त माहौल मिले यह हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जिले में भू-माफिया या गुंडों को पनपने नहीं दिया जाएगा। इसी के मद्देनजर वर्षों से अपनी जमीनों के लिए संघर्षरत पीड़ित जनों को भू-माफिया से मुक्त करवा कर आधिपत्य दिलाया जा रहा है। ऐसी कार्रवाई सतत् जारी रहेगी।
-नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, कलेक्टर- रतलाम