रोटरी क्लब प्राइम रतलाम ने जिला अस्पताल को भेंट किए 3 बाईपेप व ऑक्सीजन कॉन्सेंटटर, इंस्टॉलेशन व प्रशिक्षण की व्यवस्था भी करेंगे
रोटरी क्लब रतलाम प्राइम ने सेवा का एक और कदम बढ़ाया है। क्लब ने जिला अस्पताल प्रबंधन को बाईपेप मशीनें और ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर उपलब्ध कराए हैं।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रोटरी क्लब प्राइम रतलाम के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने जिला अस्पताल रतलाम को तीन बाईपेप मशीनें और 2 ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर भेंट किए हैं। पदाधिकारियों ने उपकरणों का इंस्टॉलेशन कराने के साथ ही प्रशिक्षण देने की बात भी कही।
क्लब के पदाधिकारी व सदस्य जीवनदायनी उपकरण लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर को 3 बाईपेप मशीनें और 10-10 लीटर क्षमता वाले 2 ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर भेंट किए। उपकरण डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट चेयरमैन सुशील मल्होत्रा (इंदौर), पीडीजी अशोक तांतेड़ व पीडीजी गजेन्द्र नारंग (इंदौर), रेडक्रॉस के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व रोटरी कल्ब रतलाम सेन्ट्रल के पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र गादिया, रोटरी क्लब प्राइम के संस्थापक अध्यक्ष प्रीतेश गादिया, पूर्व अध्यक्ष सौरभ नाहर, सचिव वैभव कटारिया ने भेंट किए।
पदाधिकारियों ने कहा कि वे उपकरणों का इंस्टॉलेशन करवा कर कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी प्रदान करवाएंगे। इस पर सिविल सर्जन डॉ. चंदेलकर ने संस्था का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि प्राप्त सामग्री का जनहित में उपयोग किया जाएगा।
ये रहे मौजूद
वर्तमान अध्यक्ष दीपक भंसाली, पूर्वाध्यक्ष मनोज उपाध्याय, सौरभ छाजेड़, नवदीप मूणत, कोषाध्यक्ष सचिव मनोज सिन्गावत, विनीत पिपाड़ा, विजय जैन, सरबजीत सिंह, सारथी नारंग, रुबी मल्होत्रा, जिला चिकित्सालय के आरएमओ डॉ. रवि दिवेकर, सी. बी. राठौड़ आदि उपस्थित रहे। आभार सौरभ कटारिया ने माना।