चार्टर्ड अकाउंटेंट की प्रतिनिधि संस्था ICAI के भवन निर्माण रतलाम ब्रांच के भवन निर्माण के लिए शिलान्यास 10 नवंबर को, कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप होंगे मुख्य अतिथि

आईसीएआई की रतलाम ब्रांच के भवन निर्माण के लिए कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में 10 नवंबर को होगा।

चार्टर्ड अकाउंटेंट की प्रतिनिधि संस्था ICAI के भवन निर्माण रतलाम ब्रांच के भवन निर्माण के लिए शिलान्यास 10 नवंबर को, कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप होंगे मुख्य अतिथि

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की रतलाम ब्रांच का भवन निर्माण किया जा रहा है। इसका शिलान्यास 10 नवंबर 2024 को HX-02 रत्नपुरी हनुमान ताल के पास होगा। शुभारंभ समारोह शाम 5 बजे प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री चेतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में होगा।

शिलान्यास समारोह के अन्य अतिथि ICAI के अध्यक्ष रंजीत कुमार अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष डॉ. देबाशीष मित्रा, पूर्व अध्यक्ष अनिकेत सुनील तलाटी, CIRC के अध्यक्ष सीए आकाश बरगोटी, केंद्रीय परिषद सदस्य और इंफ्रास्ट्रक्चर समिति रतलाम शाखा के अध्यक्ष सीए. केमिशा सोनी तथा CIRC के केंद्रीय परिषद सदस्य सीए प्रकाश शर्मा होंगे।

ICAI की रतलाम शाखा की प्रबंध समिति के अनुसार ब्रांच के स्वयं के भवन निर्माण को लेकर कवायद काफी पहले से चल रही थी। यह मील का पत्थर और सीए समुदाय के लिए एक उज्ज्वल भविष्य की नींव साबित होगा। सभी सीए से शिलान्यास समारोह में उपस्थित होने की अपील की है।