अवैध डोडाचूरा का परिवहन करते ग्वालियर का युवक गिरफ्तार, 21 किलोग्राम डोडाचूरा जब्त, न्यायालय ने 11 मार्च तक की रिमांड पर सौंपा

रतलाम के दीनदयालनगर थाना पुलिस को डोडाचूरा की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।  आरोपी 11 मार्च तक के लिए पुलिस रिमांड पर है।

अवैध डोडाचूरा का परिवहन करते ग्वालियर का युवक गिरफ्तार, 21 किलोग्राम डोडाचूरा जब्त, न्यायालय ने 11 मार्च तक की रिमांड पर सौंपा
डोडाचूरा।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर की दीनदयालनगर पुलिस ने ग्वालियर निवासी एक युवक को मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 21 किलो अवैध डोडाचूरा जब्त हुआ है। न्यायालय ने आरोपी को 11 मार्च तक की रिमांड के लिए पुलिस को सौंपने का आदेश दिया है।

दीनदयालनगर थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर के अनुसार एसपी अभिषेक तिवारी द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसके चलते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इंद्रजीत बाकलवार एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान के मार्गदर्शन में सघन चैकिंग की जा रही है। इसी दौरान मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के आधार पर पुलिस टीम ने सैलाना बस स्टैंड पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। उसके सामान की तलाशी लेने पर उसके पास 21 किलोग्रा अवैध डोडाचूरा मिला जिसे जब्त किया गया। जब्त डोडाचूरा का मूल्य करीब 50 हजार रुपए है।

थाना प्रभारी सेंगर के अऩुसार पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रिंकू पिता विजय बहादुर (30) निवासी चारशहर का नाका ग्वालियर (मप्र) बताया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध दीनदयालनगर थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा-8/15 के तहत पंजीबद्ध किया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से 11 मार्च तक की पुलिस रिमांड पर सौंपने के आदेश हुए। आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाया जाएगा कि आरोपी डोडाचूरा कहां से और किससे लाया था और किसे-कहां देने जा रहा था। कार्रवाई में निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर के अलावा सहायक उप निरीक्षक विनोद कटारा, प्रधान आरक्षक मनोज पांडेय, हेमेंद्र राठौर, जितेंद्र गौड़ का योगदान रहा।