GOOD NEWS ! 27 मार्च से फिर शुरू हो रही हैं नियमित व्यवसायिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, भारत सरकार ने दी उड़ानों को मंजूरी, दिशा-निर्देश भी जारी

नागर विमानन महानिदेशालय द्वारा गत 19 मार्च 2020 को 23 मार्च 2020 से सभी नियमित अंतरराष्ट्रीय व्यावसायिक उड़ानों का परिचालन निलंबित कर दिया गया था। कोविड पर नियंत्रण के चलते अब सभी उड़ानों को सरकार ने अनुमति दे दी है।

GOOD NEWS ! 27 मार्च से फिर शुरू हो रही हैं नियमित व्यवसायिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, भारत सरकार ने दी उड़ानों को मंजूरी, दिशा-निर्देश भी जारी
सांकेतिक चित्र।

भारत से आने-जाने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स की उड़ान को नागर विमानन महानिदेशालय ने दी मंजूरी

एसीएन टाइम्स @ नई दिल्ली ।  आवागमन के लिए यदि आप हवाई यात्रा पसंद करते हैं या हवाई यात्रा करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सरकार ने भारत से और भारत के लिए चलने वाली सभी सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को 27 मार्च से फिर शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके लिए मंजूरी दे दी गई है। अगर आप हवाई यात्रा का लुत्फ लेना चाहते हैं तो विदेशी उड़ानों के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। 

नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) एवं नागर विमानन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation - DGCA) ने शानिर्देश जारी किए हैं। इसके अऩुसार कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के चलते 23 मार्च 2020 को सभी शेड्यूल्ड अंतरराष्ट्रीय व्यावसायिक उड़ानों का परिचालन निलंबित किया गया था। इस संबंध में 19 मार्च 2020 को सर्कुलर जारी हुआ था। गत 28 फरवरी 2022 को भी एक सर्कुलर जारी हुआ था। इसके अनुसार भारत आने-जाने वाली व्यावसायिक यात्री सेवाओं को अग्रिम आदेश तक निलंबित रखा गया था। डीजीसीए के ताजा सर्कुलर के अनुसार अब कोविड-19 का प्रभाव कम पड़ा है। इसके साथ ही टीकाकरण भी वृहद पैमाने पर हो चुका है। इसके मद्देनजर ही सभी संबधित पक्षों के साथ विचार-विमर्श किया गया। इसमें आए सुझावों के चलते ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन पुनः शुरू करने का निर्णय लिया गया है। अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 26 मार्च 2022 की रात 12 बजे के बाद शुरू होंगी। तब तक उड़ानों पर प्रतिबंध लागू रहेगा। निलंबन की अविध के दौरान एयर बबलव्यवस्था के तहत जुलाई 2020 से भारत और लगभग 40 देशों के बीच विशेष यात्री उड़ानें संचालित की रही हैं।

यह है कोरोना और टीकाकरण की स्थिति, इसलिए सरकार ने लिया यह निर्णय

गौरतलब है कि भारत में कोविड-19 वैक्सीनेशन 175 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है। देश में रोजाना 5 हजार से भी कम कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। विदेशी यात्रियों के भारत आने पर अनिवार्य तौर पर क्वारंटाइन कराने का नियम पहले ही खत्म किया जा चुका है। हालांकि विदेशी यात्रियों के लिए अनिवार्य टीकाकरण पहले के ही तरह अनिवार्य है। अंतरराष्ट्रीय व्यवसायिक उड़ाने शुरू करने के पीछे यही वजह है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने स्पष्ट किया है कि देशी-विदेशी उड़ान के दौरान यात्रियों को मंत्रालय द्वारा जारी की गई कोविड-19 गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा।