हार्दिक पंड्या हैं पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा के पसंदीदा खिलाड़ी, ऋषभ पंत को कर रहे मिस, कहा- खेल को खेल भावना से खेलते हैं ये बच्चे, देखें वीडियो...
चेतन्य काश्यप विधायक क्रिकेट महोत्सव 2023 में भाग लेने रतलाम आए पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने यहां मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने क्रिकेटर हार्दिक पटेल और ऋषभ पंत को अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मौजूदा क्रिकेट खिलाड़ियों में से हार्दिक पंड्या पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा के पसंदीदा हैं। जडेजा को हार्दिक का खेल काफी पसंद है और उन्हें आनंद देता है। वे ऋषभ पंत से भी प्रभावित हैं और मैदान में उनकी कमी उन्हें अखरती है। जडेजा ने ऋषभ के जल्द स्वस्थ होकर पुनः मैदान में लौटने की ईश्वर से कामना की है।
पूर्व क्रिकेटर जडेजा ने अपनी इस पसंद का खुलासा रविवार को मध्य प्रदेश के रतलाम में पत्राकारों से चर्चा के दौरान किया। वे यहां चेतन्य काश्यप विधायक क्रिकेट महोत्सव 2023 में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होने आए थे। इस दौरान मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि आईपीएल में हार्दिक पंड्या का खेल देख कर आनंद आता है। उन्हें देखने का मन करता है क्योंकि वह न जाने कब कौन सा करतब दिखा दे। दो दिन पूर्व हुए मैच में पराजित होने के बाद हार्दिक द्वारा यह कहा जाना कि आज उनसे नहीं हो पाया, की भी जडेजा ने प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हार्दिक और ऋषभ पंत जैसे दो-तीन बच्चे बहुत अच्छा खेल रहे हैं। ये खेल को खेल भावना से खेलते हैं।
हिंदुस्तान में विश्व कप होने से टीम इंडिया की संभावना अधिक
भारत में विश्व कप होने के सवाल पर जडेजा ने कहा कि हिंदुस्तान में स्पर्धा होने पर टीम इंडिया की संभावना तो बनती है लेकिन यह भी देखना होगा कि टीम इंडिया कौन सी उतरती है। आज-कल पता ही नहीं चलता कि कब कौन सी टीम इंडिया उतरेगी। उनका कहना है कि वर्तमान में क्रिकेट के इतने फॉर्मेट हैं कि हर स्पर्धा देख कर यही लगता है कि यह विश्वकप है। चार-पांच साल से तो हर साल ही विश्व कप हो रहा है, चाहे 20-20 का हो या फिर वन-डे का।
हर खिलाड़ी अच्छा खेले, यह जरूरी नहीं
जडेजा के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं। यही आईपीएल जैसे मुकाबले में 110 हो जाते हैं। कुछ अच्छा खेलते हैं तो कुछ अच्छा नहीं खेल पाते। सभी एक जैसा नहीं खेल सकते। अगर एक जैसा खेल होगा तो मुकाबले का आनंद ही नहीं आएगा। फाइनल मुकाबला दो टीमों में ही होता है। जो फाइनल तक नहीं पहुंच पाती हैं, वे भी कुछ न कुछ लेकर ही लौटती हैं। जडेजा ने आईपीएल को महाउत्सव की संज्ञा दी।
राजनीति मेरे बस की बात नहीं
राजनीति में आने के सवाल पर पूर्व क्रिकेटर जडेजा ने साफ कहा कि उनके परिवार से राजनीति का जुड़ाव जरूर है लेकिन उनकी रुचि हमेशा से अलग थी। उन्होंने अपनी रुचि के अनुरूप ही यह क्षेत्र चुना। उन्होंने रतलाम विधायक चेतन्य काश्यप की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि राजनीति विधायक जी जैसे लोग ही कर सकते हैं, इतने लोगों को साधना मेरे जैसे व्यक्ति के लिए संभव नहीं।
विधायक क्रिकेट महोत्सव आईपीएल जैसा महाउत्सव
जडेजा ने कहा कि यहां आयोजित हो रहा विधायक क्रिकेट महोत्सव आईपीएल जैसा ही महाउत्सव है। मैं यहां यही देखने और सीखने आया हूं कि आखिर इतना बड़ा आयोजन कैसे होता है। 206 टीमों को एक महीने तक प्रैक्टिस कराना और मैदान में उतारना आसान नहीं है। ऐसा ही आयोजन हम भी करवाएंगे।