आप गंदगी से परेशान हैं ? …तो कलेक्टर कार्यालय के पार्किंग एरिया का यह VIDEO देख लीजिए, आपको अपनी समस्या बड़ी नज़र नहीं आएगी

अगर आप अपनी गली-मोहल्ले में पसरी गंदगी को लेकर परेशान हैं तो एक बार कलेक्ट्रेट के पार्किंग एरिए का यह नजारा देख लीजिए। यकीन जानिए, इसे देखते ही आपको अपनी समस्या छोटी ही नजर आएगी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । आपके गली-मोहल्ले में गंदा पानी भरा रहता है, नाली साफ नहीं होती..., कूड़ा-करकट साफ करने कोई सफाईकर्मी नहीं आता...। यदि आप इससे परेशान हैं तो हमारी सलाह है कि हालात से समझौता कर लीजिए। अगर आपको हमारी सलाह गलत लग रही है तो रतलाम कलेक्ट्रेट भवन के पार्किंग क्षेत्र का यह वीडियो और तस्वीर देख लीजिए। हम यकीन से कह सकते हैं को आपको अपनी समस्या ज्यादा बड़ी नजर नहीं आएगी। फिर भी यकीन न हो तो एक बार नगर निगम भवन के सुविधाघरों में झांक आइये।

स्वच्छता के मामले में हम रतलामवासी सिर्फ इस बात से ही खुश हैं कि हमारे शहर से 135 किलोमीटर दूर स्थित शहर इंदौर स्वच्छता के मामले में लगातार झंडे गाड़ रहा है। जिसे अपने आसपास खुशी नहीं मिले तो वह दूसरी जगह ही खुशी तलाशता है। स्वच्छता को लेकर खुश हुआ जाए, वैसा रतलाम में कुछ है नहीं। शहर की सफाई को छोड़िये, यहां तो उन सरकारी भवनों की स्वच्छता भी भगवान भरोसे है जिनमें बैठने वालों पर सिर्फ कूड़ा-करकट ही नहीं, सिस्टम में व्याप्त हर प्रकार की गंदगी साफ रखने की जिम्मेदारी है।

नगर निगम के सुविधाघर हों या फिर जिले का सबसे बड़ा प्रशासनिक भवन कलेक्ट्रेट। कुछ वर्ष पूर्व अस्तित्व में आए कलेक्ट्रेट भवन के किसी भी तल पर जाना हो तो सीढ़ियों पर आपका गुटखे और पान की पीक स्वागत करती नजर आएगी। यही हाल यहां के सुविधाघर के हैं। इसके कमोड हों या लघुशंका निवारण के लिए लगे पॉट अथवा हाथ धोने के लिए लगाए गए वॉशबेसिन, सफाई यहां ढूंढने से ही मिलेगी।

लोग कह रहे, सालभर भरा रहता है गंदा पानी

एसीएन टाइम्स के एक रीडर ने इसी भवन के तलघर (पार्किंग एरिया) का वीडियो उपलब्ध करवाया है जो स्वच्छता को लेकर यहां के अमले की अ(संजीदगी) की गवाही दे रहा है। वीडियो उपलब्ध कराने वाली की मानें तो यहां उचित निकासी की व्यवस्था नहीं होने से गंदा पानी सालभर भरा रहता है। बताया जा रहा है कि यह पानी सुविधाघर से बहकर यहां पहुंचता है। कुछ कंडम वाहन भी जिम्मेदारों की उदासीनता की चुगली कर रहे हैं। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को स्वच्छ बनाए रखने के लिए जागरूकता अभियान चला रहे हैं वहीं यहां रतलाम में जिम्मेदार कभी अपने आसपास भी झांककर देखने की जेहमत नहीं उठाते।

बनने के बाद से ही खामियों के लिए चर्चा में रहा भवन

बता दें कि कलेक्ट्रेट भवन निर्माण के बाद पहली बारिश में ही चर्चा में आ गया था। भवन की छतों से पानी टपकने के कारण इसके उपयोग से पहले ही रिपेयरिंग करवानी पड़ी थी। तलघर (पार्किंग एरिया) में पानी की निकासी नहीं होना और हमेशा गंदा पानी भरा रहना निर्माण के वक्त बरती गई लापरवाही और घटिया निर्माण का ही नतीजा प्रतीत हो रहा है।