रतलाम विधायक काश्यप की सभी जांच रिपोर्ट सामान्य, कल हो सकते हैं अस्पताल से डिस्चार्ज, शुभचिंतकों के प्रति जताया आभार
रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप की एंजीयोग्राफी सहित सभी जांच रिपोर्ट सामान्य आई हैं। काश्यप परिवार ने उनकी कुशलक्षेम के लिए प्रार्थना और दुआएं करने वाले शुभचिंतकों के प्रति आभार ज्ञापित किया था।
सोमवार शाम को तबीयत बिगड़ने पर ले जाना पड़ा था निजी निर्सिंगहोम जहां से इंदौर किया गया रैफर
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम शहर के लिए राहत की खबर है। शहर विधायक चेतन्य काश्यप का स्वास्थ्य सामान्य है। उनकी सभी जांच रिपोर्ट भी सामान्य आई हैं। एक दिन की मॉनिटरिंग के बाद काश्यप को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा। काश्यप परिवार ने शुभकामनाएं देने वाले सभी सुधिजनों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
शहर विधायक चेतन्य काश्यप की सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो जाने पर शहर के सूभेदार नर्सिंगहोम ले जाया गया था। जहां एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य परीक्षण हेतु सीएचएल हॉस्पिटल इंदौर रैफर किया गया था। वहां मंगलवार सुबह उनकी एंजियोग्राफी की गई और सभी रिपोर्ट सामान्य आईं। फिर भी एहतियात के तौर पर विधायक काश्यप को डॉक्टरों ने सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। डॉक्टरों के अनुसार उनकी तबीयत गैस्ट्रिक समस्या के कारण बिगड़ी थी।
जानकारी के अनुसार एक दिन की मॉनिटरिंग के पश्चात उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। परिजन के अनुसार काश्यप की अन्य सभी जांचें भी सामान्य आई हैं और वे पूर्णतः स्वस्थ्य हैं। विधायक काश्यप एवं काश्यप परिवार ने स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं देने वाले सभी शुभचिंतकों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
समर्थकों के अनुसार निरंतर सक्रियता से हुई थकान है अस्वस्थता की वजह
माना जा रहा है कि काश्यप की तबीयत नगर निगम और राष्ट्रपति चुनाव के दौरान सक्रियता और व्यस्तता के कारण हुई थकान के चलते बिगड़ी। इसलिए उनके शुभचिंतकों द्वारा उन्होंने आराम करने की सलाह दी जा रही है। गौरतलब है कि विधायक काश्यप निकाय चुनाव के दौरान व्यक्तिगत तौर पर काफी सक्रिय रहे। उन्होंने वार्ड प्रत्याशियों के समर्थन में सभाएं लेकर शहर में हुए विकास कार्य जनता के समक्ष रखे तथा भावी योजनाओं से भी अवगत कराया। इससे भाजपा ने ना सिर्फ महापौर का चुनाव जीत वरन् 49 में से 30 पार्षद भी उसके विजयी हुए। यही वजह है कि काश्यप के समर्थक इस जीत का श्रेय शहर विधायक को दे रहे हैं।
नवनिर्वाचित महापौर प्रहलाद पटेल ने जानी कुशलक्षेम
विधायक काश्यप की कुशलक्षेम जानने के लिए नवनिर्वाचित महापौर प्रहलाद पटेल मंगलवार को सीएचएल हॉस्पिटल इंदौर पहुंचे। उन्होंने विधायक पुष्पगुच्छ भेंट कर जल्द स्वस्थ होकर रतलाम लौटने की प्रार्थना की। उन्होंने विधायक के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी भी ली।