GMC में पदस्थ डॉक्टर की डी. एस. पैथोलॉजी लैब सील, जरूरी प्रमाण-पत्र और एग्रीमेंट नहीं होने पर कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने की कार्रवाई

जिला प्रशासन ने नियमों के विरुद्ध संचालित एक लैब को मंगलवार को सील कर दिया। जांच के दौरान लैब संचालक पॉल्यूशन बोर्ड का प्रमाण-पत्र व मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट का एग्रीमेंट नहीं दे सकीं।

GMC में पदस्थ डॉक्टर की डी. एस. पैथोलॉजी लैब सील, जरूरी प्रमाण-पत्र और एग्रीमेंट नहीं होने पर कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने की कार्रवाई
रतलाम में डी.एस. पैथालॉजी लैब करते जिला प्रशासन का अमला।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । ठेके पर चलने वाली पैथालॉजी लैब की रतलाम में बाढ़ आई हुई है। इनमें से कई के पास जरूरी प्रमाण-पत्र और एग्रीमेंट नहीं हैं। कई तो बिना पैथालॉजिस्ट के सिर्फ एमबीबीएस डॉक्टरों के नाम पर संचालित हैं। ऐसी ही एक लैब को मंगलवार को प्रशासन ने सील कर दिया। यह लैब शासकीय मेडिकल कॉलेज (GMC) में पदस्थ डॉ. स्मृति पांडेय तिवारी के नाम पर संचालित है।

कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के निर्देश पर एसडीएम संजीव केशव पांडेय द्वारा शहर के अलकापुरी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स स्थित डायग्नोस्टिक्स पैथोलॉजी लैब की जांच की गई। इस दौरान लैब संचालन के लिए जरूरी प्रमाण-पत्र और एग्रीमेंट आदि की जांच की गई किंतु लैब की अधिकृत डॉ.  स्मृति पांडेय तिवारी पॉल्यूशन बोर्ड का प्रमाण-पत्र नहीं दिखा सकीं। बायो मेडिकल वेस्ट के प्रबंधन हेतु अनिवार्य एग्रीमेंट भी वे नहीं दे पाईं। इसे गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने लैब को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया।

सूत्रों की मानें तो शहर में ऐसी कई पैथलॉजी लैब का संचालन हो रहा है जहां पैथालॉजिस्ट नहीं है। ये लैब किसी न किसी डॉक्टर के नाम पर संचालित की जा रही हैं। बताया जाता है कि यदि सभी लैब की जांच की जाए तो ऐसी गड़बड़ियां सामने आ सकती हैं। पॉल्यूशन बोर्ड के प्रमाण-पत्र व बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट की अवहेलना भी मिल सकती है।

--------------------

--------------------

आप बीमारियों से त्रस्त हैं ?

...तो परेशान न होंअपना...

'पानी बदलिए - जीवन बदलिए'

अपनाइयेएक चमत्कारी पानी जो आपके जीवन में भर देगा खुशियां

क्योंकि,

'जल ही जीवन है'

'Change Your Mind - Change Your Life'

जानने के लिए संपर्क करें

9826809338 या 7470909338 पर