‘मैं जलज बोल रहा हूं !’ संस्था ‘हम लोग’ के आयोजन में 25 फरवरी को अपने प्रिय साहित्यकार डॉ. जयकुमार ‘जलज’ का स्मरण करेंगे हम लोग
हम लोग संस्था द्वारा 25 फरवरी को ख्यात साहित्यकार, अनुवादक और कवि डॉ. जयकुमार जलज की स्मृति में सभा ‘मैं जलज बोल रहा हूं’ का आयोजन किया जा रहा है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । प्रख्यात रचनाकार, कवि एवं अनुवादक डॉ. जयकुमार 'जलज' का शहर के बुद्धिजीवी गणमान्यजन एवं उनसे जुड़े विद्यार्थी स्मरण करेंगे। 'हम लोग' द्वारा 25 फरवरी (रविवार) को सुबह 11 बजे सजनप्रभा सभागृह में दिवंगत साहित्यकार डॉ. जलज की स्मृति में सभा "मैं जलज बोल रहा हूं" का आयोजन किया जा रहा है।
यह जानकारी 'हम लोग' संस्था के अध्यक्ष सुभाष जैन ने दी। 'हम लोग' की बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गई। आयोजन में डॉ. जलज की कविताओं एवं उनके छायाचित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। आयोजन में शहरवासी उपस्थित रहकर डॉ. जलज का स्मरण करेंगे और उनसे जुड़े संस्मरणों को साझा करेंगे। बैठक में हम लोग के सचिव ओम प्रकाश ओझा, डॉ. पद्म घाटे, डॉ. अभय पाठक, महावीर वर्मा, कैलाश व्यास, लगन शर्मा, अशोक शर्मा, आशीष दशोत्तर उपस्थित रहे। हम लोग ने शहरवासियों से स्मृति आयोजन में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।