प्रेम संबंध का दुखद अंजाम ! महिला साथ रहने के लिए बना रही थी दबाव, प्रेमी ने गला घोंटकर कर दी हत्या

रतलाम जिले में 35 वर्षीय एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। विवादिता प्रेमी पर साथ रखने का दबाव बना रही थी।

प्रेम संबंध का दुखद अंजाम ! महिला साथ रहने के लिए बना रही थी दबाव, प्रेमी ने गला घोंटकर कर दी हत्या
मृतका गुड्डीबाई जिसकी उसके प्रेमी ने हत्या कर दी थी।

पुलिस ने 24 घंटे में सुलझा ली अंधेकत्ल की गुत्थी, शिवगढ़ के महुड़ीपाड़ा गांव की गुड्डीबाई की हत्या के आरोप में प्रेमी को दबोचा

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । विवाहेत्तर अवैध संबंधों के दुखद अंजाम का एक और मामला रतलाम जिले में सामने आया है। जिले के महुड़ीपाड़ा गांव की 35 वर्षीय महिला के अंधे कत्ल के मामले में उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने साथ रहने का दबाव बनाने वाली प्रेमिका की दुपट्टे से गला दबा कर हत्या कर दी है जिसे वारदात के महज 24 घंटे के भीतर पुलिस ने दबोच लिया।

पुलिस के अनुसार 07 जुलाई 2025 को शिवगढ़ थानांतर्गत ग्राम पाडलियाघाटा में शिवगढ़-बाजना रोड सोगल डुंगरी घाट रोड के किनारे एक अज्ञात महिला का शव मिला। सूचना पर शिवगढ़ थाने में मर्ग क्रमांक 27/25 धारा 194 बी.एन.एस.एस. का पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया था। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पूछताछ में मृतका की पहचान गुड्डी पति कालू सिंगाड़ निवासी मऊडीपाड़ा बायड़ी थाना शिवगढ़ के रूप में हुई। महिला की पहचान उसके पति कालू एवं भाई विष्णु पिता दूदा गरवाल ने की

पति ने एक व्यक्ति के साथ जाते देखा था

(लोगों से पूछताछ करती पुलिस)

परिजन एवं साक्षियों ने पुलिस को बताया कि गुड्डी 06 जुलाई 2025 को रावटी गई थी लेकिन वापस घर पर नहीं लौटी। पुलिस ने पति कालू पिता मोहन सिंगाड (40) से पूछताछ की गई। उसने बताया कि घटना से पहले उसने अपनी पत्नी गुड्डीबाई को दशरथ गुर्जर नामक व्यक्ति के साथ मोटर सायकिल पर बैठकर रावटी से बाजना तरफ जाते देखा था। इस आधार पर संदेही दशरथ पिता बल्लु गुर्जर से भी पूछताछ की गई तो उसने गुड्डी की हत्या करना कबूल कर लिया।

बाजार जाने के बहाने ले गया और गला घोंट दिया

आरोपी दशरथ ने पुलिस को बताया कि उसका गुड्डी से प्रेम संबंध था। वह मेरे घर पर साथ रहने के लिए दबाव बना रही थी। इससे वह काफी परेशान हो चुका था। इस कारण वह उसे बजना के बाजार जाने के बहाने अपने साथ ले गया और रस्ते में मौका देखकर दुपट्टे से गुड्डी का गला घोंट कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी दशरथ गुर्जर के विरुद्ध अपराध धारा 103 बी.एन.एस. व 3(2)(V) SC-ST Act का पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि, मृतका गुड्डीबाई के दो बेटे हैं, जिनमें से एक की शादी हो चुकी है।

मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल ने की मदद

अंधे कत्ल का खुलासा करने में पुलिस की मदद गुड्डीबाई की कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन ने की। रतलाम ग्रामीण एसडीओपी किशोर पाटनवाला के अनुसार मोबाइल लोकेशन से ही स्पष्ट हुआ था कि गुड्डीबाई की हत्या के वक्त आरोपी दशरथ भी पास में था। कॉल डिटेल से यह भी पता चला कि गुड्डीबाई और दशरथ के बीच हमेशा मोबाइल पर बात होती थी। सामान्य बातचीत से शुरू हुआ मामला गहरे प्रेम संबंध में तब्दील हो गया। गुड्डी ने दशरथ पर साथ रखने का दबाव बनाना शुरू कर दिया जिससे पीछा छुड़ाने के लिए आरोपी ने यह तरीका अपनाया।