विधायक काश्यप के निर्देश का असर : नामांतरण के 744 भूखंड व भवन के नामांतरण के लिए विज्ञप्ति जारी, दावे-आपत्ति के लिए 15 दिन की डेडलाइन

नगर निगम द्वारा शहर के भवन-भूखंडों के नामांतरण को लेकर विज्ञप्ति जारी की गई है। इसमें 744 भवन और भूखंड शामिल हैं। ये प्रकरण काफी समय से लंबित थे जसके चलते विधायक चेतन्य काश्यप ने पिछले दिनों निगम उपायुक्त को निर्देश दिए थे।

विधायक काश्यप के निर्देश का असर : नामांतरण के 744 भूखंड व भवन के नामांतरण के लिए विज्ञप्ति जारी, दावे-आपत्ति के लिए 15 दिन की डेडलाइन
विधायक चेतन्य काश्यप के निर्देश पर भवन और भूखंडों के नमांतरण के लिए नगर निगम द्वारा विज्ञप्ति जारी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । नामांतरण के लिए परेशान हो रहे भूखण्ड व भवन स्वामियों की परेशानी जल्द दूर होने जा रही है। शहर विधायक चेतन्य काश्यप के निर्देश पर नगर पालिक निगम रतलाम ने 744 भूमि के नामांतरण प्रकरणों की विज्ञप्ति जारी कर दी है। दावे-आपत्ति के लिए 15 दिन का समय दिया है। समयावधि पूरी होने और आपत्ति नहीं आने पर नामांतरण की कार्रवाई होगी।

नगर निगम में नामांतरण से जुडे़ प्रकरण लंबे समय से अटके हुए थे। विधायक चेतन्य काश्यप ने नगर निगम चुनाव से पूर्व आमजन को भाजपा की नगर सरकार बनने पर इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर कराने का आश्वासन दिया था। नगर सरकार बनते ही विधायक काश्यप ने नगर निगम के अधिकारियों को नामांतरण की प्रक्रिया को गति प्रदान करने और बिना किसी विलंब के तत्काल विज्ञप्ति प्रकाशन के निर्देश दिए।

उक्त निर्देशों का पालन करते हुए नगर निगम ने दो अलग-अलग विज्ञप्ति जारी करते हुए पहले 555 नामांतरण की विज्ञप्ति जारी की। उसके बाद 189 नामांतरण प्रकरणों की प्रकिया आगे बढ़ाते हुए विज्ञप्ति भी जारी कर दी है।