सातरुण्ड-रुनीजा रोड पर हुई लूट का पर्दाफाश, एक किशोर सहित 6 आरोपी गिरफ्तार

रतलाम की बिलपांक पुलिस ने एक लूट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटा गया माल और वारदात में उपयोग किए गए हथियार और वाहन आदि जब्त किए गए हैं।

सातरुण्ड-रुनीजा रोड पर हुई लूट का पर्दाफाश, एक किशोर सहित 6 आरोपी गिरफ्तार
लूट का पर्दाफाश।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । एक सप्ताह पूर्व सातरुंडा-रूनीजा मार्ग पर हुई लूट का पर्दाफाश करने में रतलाम जिले की बिलपांक पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने वारदात होने के 8 दिन के भीतर ही इसमें शामिल एक किशोर सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से लूट का माल भी बरामद किया गया है।

बिलपांक पुलिस के अनुसार गत 7 जुलाई को मुकेश पिता नांदराम कांकर धाकड़ निवासी कारोदा बदनावर   पत्नी विष्णुबाई धाकड़ को इलाज करवाने के बाद मोटरसाइकिल से सातरुंण्डा–रुनीजा मार्ग होते हुए अपने घर जा रहे थे। तभी रत्तागढ़खेड़ा-रुनीजा के खंडहर मकान के पास अज्ञात व्यक्तियों नें पत्थर मारे। इससे मुकेश धाकड़ ने मोटरसाइकिल साइड में लगाई। उसी समय चार व्यक्ति मुहं पर कपड़ा बांधे हुए आए और मुकेश से उसक  पर्स छीन लिया। पर्स में 10 हजार रुपए, वोटर आईडी, पत्नी का आधार कार्ड, एक मोबाइल फोन और चांदी की पायजेब, सोने का मंगलसूत्र आदि लूट लिया। आरोपियों ने चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी। मुकेश की रिपोर्ट पर थाना बबलिाांक में धारा 392, 506, 34 भादवि में केस दर्ज किया गया।

एसपी अभिषेक तिवारी के निर्देशन व अतिरिक्त एसपी सुनील पाटीदार एवं एसीडओपी रतलाम ग्रामीण संदीप कुमार निगेवाल के मार्दगर्शन में टीम का गठन किया गया। टीम में थाना प्रभारी और अन्य को शामिल किया गया। मुखबिर से वारदात में कालू पिता मानसिंह मकवाना निवासी घोडाघाट थाना बिलपांक, कालू उर्फ कमलेश पिता जगदीश मकवाना निवासी घोडाघाट, अरुण पिता मानसिंह गरवाल निवासी सातरुण्डा, अनिल उर्फ उसैन पिता सुरेश मकवाना निवासी मारुति स्कूल के पीछे लोचीतारा, नारायण पिता कैलाश भीरिया निवासी ढीकवा तथा एक विधिविरुद्ध बालक को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। इसमें आरोपियों ने अपराध करना कबूल कर लिया। उनकी निशानदेही पर उनके कब्जे से लूटे गए रुपए और सामान जब्त किया गया। जब्त किए गए माल की कीमत करीब 50 हजार रुपए है।

अपराधिक रिकॉर्ड

कालू उर्फ कमलेश पिता जगदीश मकवाना निवासी घोडाघाट थाना बिलपांक तथा विधि विरुद्ध बालक के के विरुद्ध धारा 366ए, 376(2) (एन) भादवि, 5(एल), 5(क्यू) /6 पाक्सो एक्ट प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है।

इनकी भूमिका रही सराहनीय

थाना प्रभारी बिलपांक दीपक शेजवार, उनि लोकेंद्रसिंह डावर, उनि विजयसिंह बामनिया, प्रआर रमेशचांद्र डाबी, आर. राकेश वर्मा, आरक्षक विनोद सौलांकी, आरक्षक अशोक यादव, आरक्षक रितेश यादव, आरक्षक पप्पू चौहान तथा प्र.आर. मनमोहन शर्मा सायबर सेल (रतलाम)।