Action Against Criminals : आपराधिक गतिविधियों में लिप्त गैंग ‘आजाद ग्रुप’ के तीन सदस्य जेल में, ग्रुप के अन्य बदमाशों पर भी हो रही कार्रवाई
रतलाम में आजाद गैंग के तीन गुर्गों के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई की है। रासुका, बलात्कार, हत्या, मारपीट, हत्या के प्रयास, लूट आदि मामलों के इन आरोपियों को जेल भेजा गया है। इनके साथियों पर भी कार्रवाई की जा रही है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । नामली थाना क्षेत्र में गैंगवार और वर्चस्व की लड़ाई के चलते हुए डबल मर्डर के बाद पुलिस का फोकस आपराधिक गतिविधियों में लिप्त गैंग की तरफ हो गया है। ऐसे गैंग और इनके गुर्गे पुलिस के रडार में हैं। ऐसी ही एक गैंग आजाद ग्रुप के तीन प्रमुख सक्रिय बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इनके विरुद्ध बलात्कार, लूट, लूट के प्रयास, हत्या, हत्या के प्रयास सहित विभिन्न प्रकार के प्रकरण पंजीबद्ध हैं और रासूका भी लगी है।
एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने अधीनस्थ अधिकारियों और सभी थाना प्रभारियों को जिले में सक्रिय असमाजिक तत्वों और गैंग बनाकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे बदमाशों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। इसी तारतम्य में एडिशनल एसपी राकेश कुमार खाखा के मार्गदर्शन में सैलाना एसडीओपी नीलम बघेल और सैलाना थाना प्रभारी अयूब खान के नेतृत्व में पुलिस टीम सक्रिय आपराधिक गैंग के सदस्यों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई शुरू की है। तीन आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा गया है। ग्रुप के अन्य बदमाशों पर भी कार्रवाई की जा रही है।
संदीप जाट : रासूका व लूट में जेल हुई, अब रेप का वारंट तामील होगा
सैलाना पुलिस ने आजाद ग्रुप के प्रमुख सक्रिय गुर्गों में से एक संदीप पिता बाबूलाल जाट निवासी सकरावदा, थाना सैलाना के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के अंतर्गत कार्यवाही कर जेल भेजा गया था। उसे लूट के एक प्रकरण में भी फॉर्मल गिरफ्तार कर जेल भेज गया है। पुलिस के अनुसार संदीप जाट आजाद ग्रुप के बदमाश राहुल जाट का मुख्य साथी है। उसके विरुद्ध कुल 15 अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी को बलात्कार के मामले में 10 साल की सजा वारंट को तमील करवाकर फॉर्मल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
राहुल जाट : हत्या और हत्या सहित 6 अपराध दज्र, भेजा जेल
इसी प्रकार आजाद ग्रुप के ही अन्य सदस्य राहुल पिता शंकरलाल जाट निवासी ग्राम रामगढ़, थाना सैलाना की आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए उसके विरुद्ध थाना सैलाना से जिलाबदर करने हेतु प्रकऱण पेश किया गया था। उसे थाना नामली के अप. क्रं. 119/2024 धारा- 302, 201, 120-बी, 34 भादंवि में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। राहुल के विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रयास और मारपीट सहित कुल 06 अपराध पंजीबद्द है।
हर्ष गुर्जर : 18 साल की उम्र में 5 अपराध, NSA भी लगी
पुलिस के मुताबिक आजाद ग्रुप के ही सक्रिय सदस्य हर्ष पिता मांगीलाल गुर्जर (18) निवासी सकरावदा, थाना सैलाना भी बदमाश राहुल जाट व संदीप जाट का मुख्य साथी है। बदमाश हर्ष गुर्जर के विरुद्ध कुल-05 अपराध पंजीबद्द है। बदमाश हर्ष गुर्जर के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के अंतर्गत कार्यवाही कर जेल भेजा गया है। दिनांक 27.03.2024 को थाना सैलाना के अप.क्रं.27/2024 धारा 394, 323, 324, 294, 506, 34 भादंवि व 3(2)व्हीए, 3(1)द, 3(1)ध एससी/एसटी एक्ट में फॉर्मल गिरफ्तारी कर जेल भेजा।