मप्र विधानसभा निर्वाचन : कांग्रेस ने जारी की 144 प्रत्याशियों की सूची, कमलनाथ को छिंदवाड़ा तो संजय शुक्ला को इंदौर-1 से टिकट, 69 विधायक फिर मैदान में

कांग्रेस ने मप्र विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए 144 प्रताशियों के नाम फाइनल कर दिए। नवरात्रि के पहले ही दिन जारी सूची में कमलनाथ, नरेंद्र नाहटा, अजय सिंह, जीतू पटवारी, संजय शुक्ला जैसे नाम शामिल हैं।

मप्र विधानसभा निर्वाचन : कांग्रेस ने जारी की 144 प्रत्याशियों की सूची, कमलनाथ को छिंदवाड़ा तो संजय शुक्ला को इंदौर-1 से टिकट, 69 विधायक फिर मैदान में
कांग्रेस प्रत्याशी मप्र विधानसभा निर्वाचन 2023।

एसीएन टाइम्स @ भोपाल । भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी ने नवरात्रि के पहले ही दिन (रविवार को) मप्र विधानसभा निर्वाचन के लिए अपनी पहली सूची जारी कर दी। सूची में पूर्व मुख्यमंत्री एवं मप्र कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ सहित 69 विधायकों को फिर से टिकट दिया है। कांग्रेस ने भाजपा के दिग्गज नेता एवं महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के सामने इंदौर 1 से मौजूदा विधायक संजय शुक्ला को ही मैदान में उतारा है।

कांग्रेस के 144 नामों वाली पहली सूची रविवार को जारी हो गई। महासचिव के. सी. वेणुगोपाल के हस्ताक्षर से जारी सूची में कांग्रेस के तमाम बड़े और परंपरागत नाम शामिल हैं। खास बात यह है कि पार्टी ने अपने 96 विधायकों में से 69 पर पुनः भरोसा जताया है। इनमें जीतू पटवारी, दिलीप सिंह गुर्जर, सज्जन सिंह वर्मा, मनोज चावला, हर्ष विजय गेहलोत जैसे नाम प्रमुख हैं।

पार्टी ने मनासा से पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा को भी टिकट दिया है। अन्य बड़े नेताओं में लक्ष्मण सिंह, अजय सिंह राहुल, डॉ. गोविंद सिंह, बाला बच्चन, सचिन यादव, हुकुम सिंह कराड़ा, विजयलक्ष्मी साधौ आदि शामिल हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने बुधनी से कांग्रेस के विक्रम मस्तल चुनाव लड़ेंगे।