Transfers in MP : पुलिस तथा नगरीय प्रशासन विकास एवं आवास विभाग के अधिकारियों के तबादले, CSP, SI, और CMO हुए इधर से उधर

मध्य प्रदेश के पुलिस और नगरीय निकाय के अधिकारियों की अलग-अगल तबादला सूचियां जारी की गई हैं। सभी को नियत समय पर नई पदस्थापना वाले स्थानों पर पदभार ग्रहण करने के लिए निर्देशित किया गया है।

Transfers in MP : पुलिस तथा नगरीय प्रशासन विकास एवं आवास विभाग के अधिकारियों के तबादले, CSP, SI, और CMO हुए इधर से उधर
मप्र में सीएसपी, एसआई और नगर परिषद सीएमओ के तबादले।

एसीएन टाइम्स @ भोपाल । मध्य प्रदेश के गृह विभाग और नगरीय प्रशासन विकास एवं आवास विभाग द्वारा अलग-अलग तबादला सूचियां जारी की गई हैं। इससे पुलिस और नगर निकायों के 20 अधिकारी प्रभावित हुए हैं। इनमें नगर पुलिस अधीक्षक (CSP), उप निरीक्षक (SI) और मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) स्तर के अधिकारी शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार मप्र शासन के गृह विभाग द्वारा 8 नगर पुलिस अधीक्षकों (CSP) और 7 उप निरीक्षकों (SI) शामिल हैं। वहीं नगरीय प्रशासन विकास एवं आवास विभाग द्वारा जारी तबादला सूची में 5 अधिकारी शामिल हैं। पुलिस विभाग की सूची में बालाघाट, रतलाम, खंडवा, रतलाम, धार, नारकोटिक्स मंदसौर, नीमच आदि जिलों के सीएसपी शामिल हैं। वहीं पुलिस विभाग की दूसरी सूची में सागर, विदिशा, खंडवा, भोपाल, जबलपुर, मैहर, मंडला, प्नान पांढुर्णा, उज्जैन और रेलवे इंदौर के उप और कार्यवाहक उप निरीक्षकों के नाम हैं। जबकि नगरीय प्रशासन विकास एवं आवास विभाग की सूची में बुधनी, बनखेड़ी, श्योपुर, बैतूल, बड़ौनी (दतिया) और शाहगंज आदि नगर पालिका व नगर परिषदों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी व सहायक संचालक शामिल हैं।