फिर लगा खाकी पर दाग ! पुलिस आरक्षक ने सरेराह युवती से की छेड़छाड़, घर तक पीछा भी किया, पीड़िता व भाई FIR दर्ज कराने के लिए थाने में करना पड़ा 4 घंटे इंतजार
रतलाम में पुलिस विभाग के ऑपरेशन मैं भी अभिमन्यु के बीच एक पुलिसकर्मी ने एक युवती के साथ छेड़छाड़ कर उसे धमकाने का मामला सामने आया है। एसपी ने आरोपी आरक्षक को निलंबित कर दिया है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । पहले ही कई दाग लगवा चुकी खाकी पर एक और दाग लग गया। शहर के माणक चौक थाने में पदस्थ आरक्षक ने एक युवती के साथ छेड़छाड़ की और उसका घर तक पीछा भी किया। हद तो तब हो गई जब जब पीड़िता और उसका भाई आरोपी आरक्षक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाने थाने पहुंची तो वहां उसे 4 घंटे इंतजार करना पड़ा। जानकारी मिलने पर एसपी अमित कुमार ने आरोपी आरक्षक को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय एक युवती ने पुलिस में पर शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह शनिवार शाम को साक्षी पेट्रोल पंप वाले तिराहे से अपने घर दो पहिया वाहन से लौट रही थी। इस दौरान वह पेट्रोल भरवाने के लिए पंप पर रुकी। तभी वहां एक पुलिसकर्मी आ गया। उसने युवती को लेकर टिप्पणी की। युवती उसे नज़रअंदाज़ कर आगे बढ़ गई और सब्जी लेने गई तो पुलिसकर्मी उसका पीछा करते हुए वहां भी पहुंच गया। सब्जी लेकर घर पहुंची तो पीछे-पीछे वहां भी पहुंच गया और उसके घर के बाहर डेरा जमा कर खड़ा हो गया।
थाने में भी पीड़िता को धमकाया, गाली-गलौच की
युवती ने इस बारे में अपने भाई को बताया। भाई ने घर से बाहर निकल कर नाराजगी जताई तो पुलिसकर्मी अपनी बाइक छोड़कर वहां से चलता बना। इसके चलते युवती अपने भाई के साथ औद्योगिक क्षेत्र थाने पहुंची तो देखा कि आरोपी पुलिसकर्मी वहां भी मौजूद है। युवती और उसके परिजन को थाने में देखते ही वह भड़क गया और गाली-गलौच करने लगा। उसने उन्हें धमकाया भी।
4 घंटे तक परेशान होती रही पीड़िता
पुलिसकर्मी की करतूत की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची पीड़िता और उसके परिजन को घंटों इंतजार करना पड़ा। करीब 4 घंटे तक इंतजार करने के बाद महिला थाना प्रभारी को वहां बुलाया गया जिसके बाद आरोपी पुलिसकर्मी दुर्गेश जाट के विरुद्ध केस दर्ज किया गया। आरोपी पुलिसकर्मी माणक चौक थाने में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। मामला संज्ञान में आने पर एसपी अमित कुमार ने दुर्गेश जाट को निलंबित कर दिया है। उसके विरुद्ध विभागीय जांच भी की जाएगी।
फिर कैसे सफल होगा अभियान अभिमन्यु
महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग द्वारा इन दिनों मैं भी अभिमन्यु अभियान चलाया जा रहा है। इसके माध्यम से पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है। ऐसे में उसी पुलिस विभाग के आरक्षक द्वारा युवती के साथ छेड़छाड़ और धमकाने का मामला सामने आना अभियान की सफलता पर प्रश्न चिह्न लगा रहा है।