स्वीप प्लान कार्यक्रम के तहत स्कूल - कॉलेज में छात्र-छात्राओं और मोहल्लों में लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक

रतलाम शहर की स्वीप टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों में मतदान के लिए जागरूक किया।

स्वीप प्लान कार्यक्रम के तहत स्कूल - कॉलेज में छात्र-छात्राओं और मोहल्लों में लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक
मतदान का डेमो देती स्वीप टीम।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम लक्ष्य को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में स्वीप प्लान संचालित किया ज रहा है। इसके तहत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 220 रतलाम शहर में स्वीप टीम के प्रकाश शुक्ला व टीम द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम नियमित रूप से संचालित किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में वार्ड क्रमांक 37 एवं 38 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों शेरानीपुरा, खातीपुरा, जय भारत नगर, मिल्लत नगर, ऊकाला रोड, हरिजन बस्ती, हाकिमवाड़ा मार्ग, हाकिमवाड़ा, पुजारी गली, मोचीपुरा, चारभुजा गली, थावरिया बाजार, शनि गली, चिंगीपुरा, ब्राम्हण बावड़ी, भंडारी गली में भी मतदाता जागरूकता रथ एवं ईवीएम वीवीपेट मशीन के माध्यम से मतदान का डेमो दिया गया। इसी प्रकार रतलाम शहर क्षेत्र में गुजराती समाज उ. मा. विद्यालय न्यू रोड परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्वीप टीम द्वारा मानव शृंखला 'मतदान' की आकृति निर्मित कर एवं 'मतदाता शपथ कार्यक्रम' आयोजित किया गया। जागरूकता रथ से वीडियो और वीवीपेट, बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट के माध्यम से डमी मतदान करवाकर लोगों को जागरूक किया गया। इसमें 'नई दुनिया परिवार' ने भी सहयोग किया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम' में 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नवीन मतदाता, शाला प्राचार्य दुबे, ट्रस्ट के सदस्य, स्टाफ एवं स्वीप टीम सहित अन्य उपस्थित रहे।

नई मतदाता छात्राओं में दिखा जोश

शासकीय कन्या महाविद्यालय रतलाम में छात्राओं को भी जागरूक किया गया। यहां छात्रों ने शत-प्रतिशत मतदान की शपथ ली। इसमें कॉलेज प्राचार्य डॉ. राजकुमार कटारे, महाविद्यालय स्टाफ और सैकड़ों छात्राएं मौजूद रहीं। नई मतदाता छात्राओं में ईवीएम डेमो को  विशेष उत्साह दिखाई दिया। छात्राओं ने भी मतदाता सूची में अपने नाम जुड़वाने के लिए एवं शत प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप टीम को आश्वस्त किया। इस मौके पर स्वीप टीम के प्रकाश शुक्ला, जितेंद्र चौहान,  सत्यनारायण माली, अर्जुन राठौड़,  तोलाराम पाटीदार आदि उपस्थित रहे।