Alert ! Alert ! Alert ! क्या आपको भी मिला है आयकर विभाग में नियुक्ति का पत्र तो पहले कर लें जांच, क्योंकि यह हो सकता है फर्जी
आयकर विभाग में नियुक्ति के नाम पर फर्जी लेटर जारी किए जाने का मामला सामने आया है। विभाग ने इस बारे में पब्लिक नोटिस जारी कर सावधान रहने के लिए कहा है। विभाग ने भर्ती व नियुक्ति को लेकर अपनी प्रक्रिया भी स्पष्ट की है।
आयकर विभाग ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल और वेबसाइट पर किया लोगों को सावधान, बताई विभाग में नियुक्ति के संबंध में प्रक्रिया
एसीएन टाइम्स @ डेस्क । आयकर विभाग (Income Tax Department) ने जनहित में अलर्ट जारी किया है। इसमें विभाग की ओर से फर्जी नियुक्ति पत्र जारी नौकरी के इच्छुक लोगों को गुमराह किए जाने का अंदेशा जताया है। आयकर विभाग ने आगाह किया है कि यदि किसी को ऐसा पत्र प्राप्त होता है तो वह फर्जी हो सकता है। नियुक्ति के संबंध में विभाग द्वारा बताए सोर्स से वस्तुस्थिति जानी जा सकती है।
आयकर विभाग ने मंगलवार को अपनी वेबसाइट पर पब्लिक नोटिस जारी किया। यह पब्लिक नोटिस https://incometaxindia.gov.in/news/public-no पर देखा जा सकता है। विभाग ने इस बारे में अपने ट्विटर हैंडल पर भी अलर्ट किया है। इस नोटिस के अनुसार आयकर विभाग के संज्ञान में लाया गया है कि कतिपय फर्जीवाड़ा (fraudulent persons misleading) करने वाले फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर अभ्यर्थियों को गुमराह कर रहे हैं।
आयकर विभाग ने स्पष्ट किया है कि आयकर विभाग के सभी ग्रुप बी एवं ग्रुप सी के लिए डीआईआरईसीटी भर्ती प्रक्रिया का संचालन कर्मचारी चयन आयोग द्वारा किया जाता है। इसकी अधिसूचना और परिणाम एसएससी की वेबसाइट https://ssc.nic.in पर उपलब्ध कराए गए हैं। इसके बाद, चयनित उम्मीदवारों का क्षेत्रीय आवंटन किया जाता है और सूची विभाग की वेबसाइट https:// incometaxindia.gov.in पर अपलोड की गई है।
आयकर विभाग की आमजन को सलाह
विभाग ने आमजन को सावधान रहने की सलाह दी गई है। विभाग के अनुसार यदि किसी को कहीं ऐसे विज्ञापन / अधिसूचनाएं / नियुक्तियां / पत्र विज्ञापित / प्रसारित आयकर विभाग अधिकारिक वेबसाइटों वेबसाइटों के अलावा अन्य प्लेटफॉर्म / पोर्टल आदि पर देखने को मिलती हैं तो वे फर्जी हैं। अतः अनाधिकृत प्लेटफॉर्म या पोर्टल पर जानकारी देखने को मिलती है अथवा कोई पत्र आदि प्राप्त होता है तो उस पर भरोसा न करें। वस्तुति स्थिति जानने के लिए विभाग की अधिकृत वेबसाइटों पर ही विजिट करें।